बिहार चुनाव 2025 की बड़ी खबर: JMM की 6 सीटों पर नज़र— चकाई, जमुई समेत इन सीटों पर जल्द कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा!

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरेगी। सूत्रों के हवाले से खबर, पार्टी ने 6 सीटों को किया चिन्हित। चकाई, कटोरिया, जमुई जैसी झारखंड सीमा से सटी सीटों पर फोकस। JMM के इस कदम से 'I.N.D.I.A.' गठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ सकती है हलचल।
Bihar Elections 2025 JMM stakes claim on 6 seats, will also contest from Chakai, Jamui, Katoria!.jpg
बिहार चुनाव 2025: JMM की 6 सीटों पर दावेदारी, चकाई, जमुई, कटोरिया से भी लड़ेगी चुनाव!(ग्राफिक- द मूकनायक)
Published on

पटना/रांची: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। जहाँ एक ओर NDA और 'I.N.D.I.A.' गठबंधन अपनी-अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी बिहार के चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर ली है।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, JMM बिहार की 6 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रहा है। पार्टी ने इन सीटों को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है।

इन 6 सीटों पर JMM का फोकस

सूत्रों के मुताबिक, JMM ने बिहार की जिन सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है, वे मुख्य रूप से झारखंड की सीमा से सटे इलाके या वे क्षेत्र हैं जहाँ पार्टी का पारंपरिक जनाधार रहा है। JMM इन 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है:

  1. चकाई

  2. धमदाहा

  3. कटोरिया

  4. मनिहारी

  5. जमुई

  6. पीरपैंती

क्या हैं राजनीतिक मायने?

JMM का यह कदम बिहार की राजनीति, विशेषकर 'I.N.D.I.A.' गठबंधन के लिए, बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। JMM राष्ट्रीय स्तर पर I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है, जिसकी बिहार में मुख्य धुरी RJD और कांग्रेस है। ऐसे में, JMM द्वारा इन 6 सीटों पर एकतरफा दावा ठोकने की खबर से गठबंधन के भीतर सीट-बंटवारे को लेकर पेंच फंस सकता है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि चकाई, कटोरिया और जमुई जैसे इलाके झारखंड से भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से जुड़े हुए हैं। इन क्षेत्रों में आदिवासी और JMM के परंपरागत वोटरों की भी अच्छी-खासी संख्या है, जिसे JMM अपने पक्ष में भुनाना चाहेगा। JMM का यह कदम झारखंड के बाहर, विशेषकर पड़ोसी राज्य बिहार में, अपने संगठन का विस्तार करने की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा हो सकता है।

बहरहाल, अभी तक JMM की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सभी की निगाहें पार्टी की औपचारिक घोषणा पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि JMM गठबंधन के तहत इन सीटों की मांग करता है या फिर अकेले ही इन सीटों पर ताल ठोककर बिहार के चुनावी समीकरणों को प्रभावित करता है।

Bihar Elections 2025 JMM stakes claim on 6 seats, will also contest from Chakai, Jamui, Katoria!.jpg
प्रेम बिरहाडे मामला: मॉडर्न कॉलेज ने 'आचरण असंतोषजनक' बताया, प्रकाश अंबेडकर ने पूछा- 'तो 3 सिफारिश पत्र क्यों दिए?'
Bihar Elections 2025 JMM stakes claim on 6 seats, will also contest from Chakai, Jamui, Katoria!.jpg
OBC को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण देने की मांग पर SC सख्त, MP सरकार से तीन सप्ताह में जवाब तलब
Bihar Elections 2025 JMM stakes claim on 6 seats, will also contest from Chakai, Jamui, Katoria!.jpg
MP: गुना में तंत्र-मंत्र के शक में आदिवासी की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com