MP के दतिया में पूर्व BSP प्रत्याशी से मारपीट: आरोपी ने खुलेआम पुलिस को दी धमकी, जानिए क्या है मामला?

दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि आरोपी के पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है।
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो Internet
Published on

भोपाल। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दतिया के कमथरा निवासी और बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी रह चुके लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट के आरोपी राजा जाटव उर्फ राजा बड़ौनी ने न सिर्फ अपना अपराध स्वीकार किया, बल्कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस को खुलेआम धमकी भी दे डाली। आरोपी ने यहां तक कह दिया कि यदि एफआईआर से उसके पिता और भाइयों के नाम नहीं हटाए गए तो वह थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को बर्खास्त करा देगा।

करीब साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी को राजा बड़ौनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट की थी। इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बनाया गया। अब इसी मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी ने गुरुवार रात सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर खुद को ही कानून से ऊपर बताने की कोशिश की।

वीडियो में राजा बड़ौनी साफ तौर पर कहता नजर आ रहा है कि लोकेंद्र अहिरवार की पिटाई उसी ने की है। उसने यह भी दावा किया कि इस घटना में उसके पिता और उसके दोनों भाई शामिल नहीं थे। आरोपी के अनुसार, मारपीट उसने अपने साथियों पूरण और दिनेश अहिरवार के साथ मिलकर की थी।

एफआईआर को लेकर दबाव बनाने की कोशिश

वीडियो में आरोपी ने पुलिस पर सीधा दबाव बनाते हुए कहा कि यदि एफआईआर से उसके पिता और भाइयों के नाम नहीं हटाए गए तो वह टी-आई और एसपी को बर्खास्त करा देगा। इस बयान को पुलिस और प्रशासन के लिए सीधी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस की दबिश

जैसे ही आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत के अनुसार आरोपी के घर पर दबिश दी गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला। आरोपी और उसका पूरा परिवार फरार पाया गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी की लगातार लोकेशन जिले से बाहर मिल रही है, जिससे यह साफ है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरारी काट रहा है।

पहले से दर्ज हैं कई मामले

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार राजा बड़ौनी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मामले में जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।

जमानत देने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी

दतिया पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि आरोपी के पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी को जमानत देने वाले पुलिसकर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी समीक्षा की जाएगी।

एसपी वर्मा ने कहा, “आरोपी की लोकेशन लगातार ट्रैक की जा रही है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित सभी ठिकानों पर दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस बार ऐसी सख्त कार्रवाई होगी, जो नजीर बने, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी पुलिस को इस तरह खुलेआम चुनौती न दे सके।”

वायरल वीडियो
MP: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग, DPSS ने DGP और पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, जानिए क्या है मामला?
वायरल वीडियो
MP में दूषित पानी से मौतों पर हाईकोर्ट सख्त: सरकार से मांगे ठोस जवाब, आंकड़े को लेकर भ्रम की स्थिति!
वायरल वीडियो
MP में कांग्रेस के SC विधायक फूल सिंह बरैया के बयान पर सियासी तूफान: दलित महिलाओं से रेप को लेकर की थी टिप्पणी, जानिए क्या है पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com