यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को बढ़त, सपा ने लगाए धांधली के आरोप

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी तंत्र का दुरुपयोग किया है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Published on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने शानदार बढ़त बना रखी है, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजित प्रसाद लगातार पीछे चल रहे हैं। इसी बीच, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी तंत्र का दुरुपयोग किया है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "पीडीए की बढ़ती शक्ति का सामना भाजपा वोट के बल पर नहीं कर सकती है, इसलिए वो चुनावी तंत्र का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है। ऐसी चुनावी धांधली करने के लिए जिस स्तर पर अधिकारियों की हेराफेरी करनी होती है, वो एक विधानसभा में तो भले किसी तरह संभव है, लेकिन 403 विधानसभाओं में ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। इस बात को भाजपा वाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपाइयों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला था। पीडीए, मतलब 90 प्रत‍िशत जनता ने ख़ुद अपनी आंखों से ये धांधली देखी है।"

सपा मुख‍िया ने कहा, "ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराध बोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा।"

उन्होंने आगे लिखा, "जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है ,वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सजा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा। न क़ुदरत उन्हें बख्शेगी, न क़ानून। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे। जब उनकी नौकरी और पेंशन जाएगी, तो वो अपने बच्चों, परिवार और समाज के बीच अपमान की ज़िंदगी की सज़ा अकेले भुगतेंगे। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हुई पीडीए की सच्ची जीत, उनके मिल्कीपुर के विधानसभा की झूठी जीत पर कई गुना भारी है और हमेशा रहेगी।"

(With inputs from IANS)

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
The Mooknayak Impact—RITES की भर्ती नीति में बदलाव, SC/ST उम्मीदवारों को होगी शुल्क वापसी—जल्द जारी होगा शुद्धिपत्र
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 28 हजार वोटों से आगे
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
UP: आगरा में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिवार ने लगाया टार्चर का आरोप, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com