मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 28 हजार वोटों से आगे

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार 10वें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 53,299 वोट मिले, जबकि सपा के अजित प्रसाद को 24,620 मत मिले हैं।
मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 28 हजार वोटों से आगे
Published on

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर शनिवार सुबह से मतगणना शुरू है। 10वें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 28,679 मतों से सपा के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार 10वें चरण की मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 53,299 वोट मिले, जबकि सपा के अजित प्रसाद को 24,620 मत मिले हैं। वहीं आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार 1,649 मत पाकर तीसरे स्थान पर हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैंने वहां की नब्ज को टटोला था। लोगों को विकास रूपी दूध चाहिए। विकास रूपी दुधारू गाय को लेकर भाजपा वहां चुनाव लड़ रही है, जबकि ठाट गाय लेकर विपक्ष लड़ रहा है। जनता दुधारू गाय को वोट देगी। अखिलेश के चुनाव आयोग के आरोप पर उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा उनके पास कुछ नहीं है।

दिल्ली के चुनाव रुझानों में भाजपा की बढ़त पर उन्होंने कहा कि जनता मोदी जी के कामों पर भरोसा कर रही है। उनके नाम वोट दे रही है। 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ लड़ने पर उन्होंने कहा कि हम एनडीए गठबंधन के साथ हैं। उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

ज्ञात हो कि मिल्कीपुर सीट 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से अवधेश प्रसाद सांसद बनने के बाद रिक्त हुई थी। इसी कारण चुनाव हुआ है। भाजपा ने यहां से चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा था, जबकि सपा से अवधेश प्रसाद के बेटे अजित प्रसाद को मैदान में उतारा है।

बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में हाथ नहीं आजमाया है। पांच फरवरी को यहां चुनाव हुए थे। मतदान वाले दिन से ही सपा लगातार उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन व निर्वाचन आयोग को निशाने पर ले रही है।

(With inputs from IANS)

मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 28 हजार वोटों से आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार 14 हजार वोटो से आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 28 हजार वोटों से आगे
मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा जीतेगी, लेकिन मार्जिन कम रहेगा: अवधेश प्रसाद
मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 28 हजार वोटों से आगे
MP हाई कोर्ट से बचने सुप्रीम कोर्ट की शरण: OBC आरक्षण पर सरकार की दोहरी मंशा उजागर, जानिए पूरा मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com