अलीगढ़ भाजपा महानगर अध्यक्ष के गनर ने दलित नेता पर तानी कार्बाइन, पीड़ित बोले- 'दलित हूं, इसलिए सताया जा रहा है'

'दलित हूं, इसलिए सताया जा रहा है' - अलीगढ़ में भाजपा महानगर अध्यक्ष के गनर ने की हाथापाई और धक्का-मुक्की, अटल स्मृति सम्मेलन में मचा हड़कंप
Dalit Lives Matter
Dalit Lives MatterPic- Scroll. in
Published on

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा विवाद सामने आया है। यहाँ पार्टी के ही एक दलित नेता पर महानगर अध्यक्ष के सुरक्षाकर्मी (गनर) द्वारा कार्बाइन तानने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के बाद से स्थानीय राजनीति में भूचाल आ गया है। पीड़ित नेता का कहना है कि उनकी जाति के कारण उन्हें निशाना बनाया गया और अपमानित किया गया।

यह पूरा मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हैबिटेट सेंटर का है, जहां बुधवार को 'अटल स्मृति सम्मेलन' का आयोजन किया गया था।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को आयोजित इस सम्मेलन में भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर महामंत्री राकेश सहाय ने आरोप लगाए। उनका कहना है कि भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा के गनर ने न केवल कार्यकर्ताओं को धक्के मारे, बल्कि बदसलूकी की हदें पार करते हुए उन पर अपनी सरकारी कार्बाइन तान दी।

Bhaskar English के अनुसार, राकेश सहाय ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, "हम दलित समाज से आते हैं, इसलिए हम पर कार्बाइन तानी जाएगी और मुकदमे भी हमारे ही ऊपर लिखे जाएंगे। हमारे साथ यही सब होगा। महानगर अध्यक्ष ने यह गनर सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और उनसे अभद्रता करने के लिए रखा है।"

सेल्फी और फोटो खिंचवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद की जड़ फोटो खिंचवाने की होड़ थी। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य जब हैबिटेट सेंटर की पांचवीं मंजिल से ऑडिटोरियम की तरफ जा रहे थे, तभी राकेश सहाय और कुछ अन्य कार्यकर्ता उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं को धक्का देकर किनारे कर दिया। जैसे ही कार्यक्रम शुरू होने वाला था, सभी लोग मंच की ओर बढ़ गए।

मंच पर स्वागत के दौरान भी हुई झड़प

मंच पर जब क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत समारोह चल रहा था, तब राकेश सहाय, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा और गौरंग तिवारी स्वागत करने के लिए आगे बढ़े। आरोप है कि वहां भी राजीव शर्मा के सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक दिया। इस बात को लेकर मंच के पास ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। कई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के बीच में गनर की मौजूदगी पर सवाल उठाए और उसे वहां से हटाने की मांग की। उस समय तो जैसे-तैसे मामला शांत करा दिया गया।

कार्यक्रम खत्म होते ही बिगड़ गए हालात

सम्मेलन खत्म होने के बाद तनाव एक बार फिर भड़क उठा। जब क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य मंच से नीचे उतर रहे थे, कार्यकर्ताओं ने फिर से उनके साथ फोटो लेने का प्रयास किया। इसी बात पर राजीव शर्मा और कार्यकर्ताओं के बीच दोबारा कहासुनी हो गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष के वहां से निकलते ही गनर और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

आरोप है कि इसी गहमागहमी के बीच गनर ने अपनी कार्बाइन निकालकर सीधे राकेश सहाय की ओर तान दी। गनर की इस हरकत से वहां मौजूद कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अन्य नेताओं और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को संभाला।

पार्टी नेताओं ने जताई नाराजगी

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए महानगर उपाध्यक्ष संजय गोयल ने पुष्टि की कि कार्यकर्ता सिर्फ अपने क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ फोटो लेना चाहते थे, लेकिन उन्हें बार-बार धक्का दिया गया। उन्होंने गनर द्वारा कार्बाइन ताने जाने की घटना पर कड़ा ऐतराज जताया। गोयल ने स्पष्ट किया कि वहां कोई मारपीट नहीं हुई, सिर्फ धक्का-मुक्की और बहस हुई थी। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की शिकायत लिखित पत्र के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष से की जाएगी।

महानगर अध्यक्ष की सफाई और पुलिस कार्रवाई

दूसरी ओर, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा ने अपने बचाव में कहा कि राकेश सहाय और उनके साथियों ने धक्का-मुक्की की थी और जब गनर ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी हाथापाई की गई। उन्होंने माना कि इस घटना से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गनर अनूप कुमार ने एसएसपी (SSP) नीरज जादौन को लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Dalit Lives Matter
वरिष्ठ गीतकार जावेद अख्तर का कुफी टोपी पहने डीपफेक वीडियो वायरल; बोले - कानूनी कार्रवाई करूंगा!
Dalit Lives Matter
Constitutional Wedding | ना फेरे-ना कसमें: नये साल के पहले दिन केरल में इस जोड़े ने रचाया ऐसा अनोखा विवाह
Dalit Lives Matter
लखनऊ KGMU में फिर शर्मनाक घटना: डॉक्टर के बाद अब इंटर्न पर लगा नर्सिंग छात्रा के यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर बनाया शिकार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com