'ग फॉर गधा या गरीब?’ टैरिफ संकट, चीन यात्रा और किसानों की दुर्दशा पर अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर तीखा वार!

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की विदेश नीति को बताया फेल, कहा- देश किसान, युवा और अर्थव्यवस्था के साथ संकट में घिरा है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव
Published on

नई दिल्ली। भारत पर 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद राजनीतिक घमासान मचा है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की विदेश नीति पूरी तरह विफल हो रही है। कहीं ना कहीं हमारा भारत संकट में है और देश चौतरफा घिरा है।

दिल्ली में अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, "सरकार विदेश नीति पर पूरी तरह विफल रही है। किसान के हितों के लिए वादा किया था, लेकिन किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला है। जिस तरह पाबंदियां लग रही हैं, कहीं ना कहीं हमारा देश और अर्थव्यवस्था संकट में है। किसान और नौजवान भी संकट में है। भारत चौतरफा घिर गया है।"

अमेरिकी टैरिफ के दबाव में भारत ने झुकने से इनकार कर दिया है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से रिश्ते भारत को रखने ही पड़ेंगे।

उन्होंने कहा, "अमेरिका के साथ रिश्ते आज के नहीं हैं, यह बहुत पहले से रहे हैं। उन रिश्तों को मजबूत कैसे किया जाए, इस दिशा में काम होना चाहिए। कारोबारी और किसानों के हितों में सोचना चाहिए।" सपा प्रमुख ने सवाल उठाते हुए आगे कहा, "सोचने की बात है कि आज सरकार को यह क्यों कहना पड़ रहा है? यह दुखद है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर भी अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अगर प्रधानमंत्री चीन जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी जरूर लेकर जाएं, क्योंकि वह नाम बदलने में आगे हैं और हो सकता है वह चीन का भी नाम बदल दें।"

इस दौरान, अखिलेश यादव ने 'ग फॉर गधा' वाली टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया। सपा प्रमुख ने कहा, "ग फॉर गरीब भी तो हो सकता है, हम लोग गरीबों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। हमारे लिए 'ग फॉर गरीब' है, हो सकता है कि बीजेपी के लिए 'ग फॉर गधा' होता हो।"

सपा मुखिया अखिलेश यादव
तमिल यूट्यूबर्स ने उठाया जातिवाद का मुद्दा, 30 वकीलों ने मांगी चैनल बैन की मांग
सपा मुखिया अखिलेश यादव
कर्नाटक में SC आरक्षण का बड़ा बदलाव: आदिकर्नाटक, आदिद्रविड़, आदि आंध्र को अलग कोटा, कौन होगा फायदे में?
सपा मुखिया अखिलेश यादव
MP: भोपाल में आयोजित हुआ “सामाजिक न्याय सम्मेलन”, दलितों-आदिवासियों के अधिकारों को लेकर उठी बुलंद आवाज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com