दिल्ली के स्कूल से डॉ. अंबेडकर का नाम हटाकर लिखा था 'CM Shri', गुस्साए AAP ने उखाड़ फेंका बोर्ड

लाजपत नगर में AAP का विरोध प्रदर्शन, विधायक कुलदीप कुमार ने स्कूल पर दोबारा लगाया डॉ. अंबेडकर का बोर्ड
Delhi: AAP angered by removal of 'Ambedkar' name from school, reinstalls the old sign.
दिल्ली: स्कूल से 'अंबेडकर' नाम हटाने पर भड़की AAP, दोबारा लगाया पुराना बोर्ड(फोटो साभार- आईएएनएस)
Published on

नई दिल्ली। दिल्ली में डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का नाम बदलकर ‘सीएम श्री’ लिखे जाने के आरोप पर आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को लाजपत नगर में विरोध प्रदर्शन किया। कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में 'आप' कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर नारेबाजी कर बताया कि सरकार ने स्कूल से बाबा साहेब का नाम हटाकर मुख्यमंत्री का नाम लिखवा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर हटाया गया बोर्ड वापस लगाकर विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन के दौरान दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर स्कूल का वह फोटो साझा करते हुए कहा, “सरकार को कोई नया काम नहीं करना, बस नाम बदलो और क्रेडिट चुराओ।” उन्होंने आरोप लगाया कि वे सत्ता में आते ही दूसरों के काम का श्रेय हथियाने की नीति अपनाते हैं।

विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर समर्पित कराए गए स्कूलों से नाम हटाना दलित समुदाय व अंबेडकर के अनुयायियों का अपमान है। उन्होंने कहा, “स्कूल के आगे से 'डॉ. बी.आर. अंबेडकर' का बोर्ड हटाकर 'सीएम श्री' लिख दिया गया है। क्या मुख्यमंत्री का नाम बाबा साहेब से बड़ा है?”

कुलदीप ने आगे कहा कि सरकार 'क्रेडिट चोर' है और पहले मोहल्ला क्लीनिक व मोहल्ला बस जैसी योजनाओं का भी श्रेय चुराने के प्रयास किए जा चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे नाम परिवर्तन की कोशिशें जारी रहीं तो आम आदमी पार्टी और दलित समाज सक्रिय रूप से विरोध करेंगे।

उन्होंने समय पर ‘सीएम श्री’ का बोर्ड हटाने और ‘डॉ. बी.आर. अंबेडकर’ का बोर्ड फिर से लगाने की मांग की और बताया कि मौके पर उन्होंने वह बोर्ड वापस लगा दिया है। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने न केवल बोर्ड को पुनः स्थापित किया बल्कि घोषणाएं भी कीं कि दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में जहां-जहां अंबेडकर के नाम हटाने की कोशिश होगी, वहां 'आप' कार्रवाई करेगी।

कुलदीप ने कहा, “हम पीछे हटने और दबने वाले नहीं हैं।”

Delhi: AAP angered by removal of 'Ambedkar' name from school, reinstalls the old sign.
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला: SC/ST एक्ट का दुरुपयोग राज्य के साथ धोखाधड़ी, आरोपियों पर 5 लाख का जुर्माना, पीड़ितों को लौटाना होगा मुआवजा
Delhi: AAP angered by removal of 'Ambedkar' name from school, reinstalls the old sign.
शोषण, हिंसा और भेदभाव के खिलाफ यलगार: भारत की मछुआरिनों ने उठायी आवाज़ - तटों पर हमें दो अपनी पहचान !
Delhi: AAP angered by removal of 'Ambedkar' name from school, reinstalls the old sign.
कौन हैं दलित समाज से आने वाले यश घनघोरिया? 3 लाख से अधिक मत पाकर बने MP युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com