
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक स्वतंत्र महिला पत्रकार के पैतृक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान उनके घर में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। पत्रकार के मुताबिक उन्हें लगातार रेप करने और जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उनके घर में आग उन्हें डराने के लिए लगाई गई थी। महिला पत्रकार का आरोप है कि उनके घर में रखी पवित्र कुरान को बाथरूम के पास ले जाकर जलाया गया था। जब उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उन्हें धमकाया। महिला पत्रकार का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धमकाया, घटना के दिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी। पुलिस ने कुरान वाले मुद्दे को तहरीर से हटाने के लिए भी धमकाया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यूपी के उत्तर प्रदेश के नोएडा में खुशबू अख्तर मौजूदा समय में रह रही हैं। खुशबू ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "मैं पेशे से पत्रकार हूँ। मैं अपना खुद का निजी चैनल चलाती हूँ, मेरी खबरों के कारण मुझे लगातार रेप और जान से मारने की धमकी भी मिलती रही है।"
खुशबू ने द मूकनायक प्रतिनिधि को बताया, "मेरा पैतृक घर दिल्ली के सुल्तानपुरी में मौजूद है। मेरी मां के इंतकाल के बाद पिछले लगभग डेढ़ साल से अपने पिता और परिवार के साथ नोएडा में रह रही हूँ।"
खुशबू ने बताया, "30 अगस्त की सुबह 6 बजे सुल्तानपुरी पी 2 ब्लॉक स्थित हमारे मकान में धुंआ निकलने की जानकारी फोन पर मिली थी। कुछ देर बाद जानकारी हुई कि घर से आग की लपटें निकल रही हैं। हमने पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।"
खुशबू ने आगे बताया, "लगभग 1 घण्टे बाद हम मौके पर पहुंचे। मकान में आग के संबंध में शिकायत दर्ज करने का प्रयास किया।"
खुशबू ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि करीब 10-12 घंटे भटकने के बाद उनकी एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में काफी ढुलमुल रवैया अपनाया।खुशबू अख्तर ने बताया, इस घटना में घर में रखी कई धार्मिक किताबें भी जलकर राख हो गई हैं। इस घटना के बाद खुशबू अख्तर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं।
इस मामले में पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढें -
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.