
केरल। ट्रांसजेंडर दंपति जहाद फाजिल और जिया पावल ने कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को अपने नवजात शिशु का दुनिया में स्वागत किया। जन्म सिजेरियन सेक्शन के माध्यम से हुआ और शिशु और प्रसव कराने वाले ट्रांस पिता दोनों स्वास्थ्य बताए गए हैं। ज़हद कथित तौर पर जन्म देने वाला भारत का पहला ट्रांस पुरुष है। दंपति ने फिलहाल बच्चे की लिंग पहचान को निजी रखने का फैसला किया है।
दुनिया भर से ट्रांसजेंडर समुदाय ने नवजात के आने पर खुशी और उत्साह का इजहार किया है। देश के पहले ट्रांसजेंडर पायलट एडम हैरी ने एक फेसबुक पोस्ट में अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि जब बच्चा बड़ा होगा और उसे अपनी पहचान का पता चलेगा तो लिंग का खुलासा होगा। हैरी ने इस बात पर जोर देकर कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है। लिंग के आधार पर किसी के प्रति कोई धारणा तय नहीं करना चाहिए कि उन्हें कैसे समझा जाता है।
"स्वस्थ बच्चा पैदा होता है। एक बच्ची या बच्चा नहीं ... आखिर हम कौन होते हैं उनके लिंग को मानने वाले। उन्हें बढ़ने दें और उनकी पहचान का पता स्वयं लगाने दें," हैरी ने इस पोस्ट के साथ ज़िया और ज़हद की तस्वीर भी शेयर की जिसे कई दिल के इमोजी और बधाई संदेश मिले।
द मूकनायक ने पिछले हफ्ते दंपति पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी। दंपति ने गर्भावस्था के अपने पहले अनुभव और गोद लेने की बजाय बच्चे को जन्म देने के अपने साहसिक निर्णय पर थोड़ी घबराहट भी व्यक्त की थी।
कोझिकोड की रहने वाली जिया डांसर और डांस टीचर हैं। एक निजी फर्म में अकाउंटेंट जहद अपना इलाज शुरू होने के बाद से ही करीब एक साल से छुट्टी पर हैं। उनका घर तिरुवनंतपुरम में है। समाज के सामने उनकी ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान उजागर होने के बाद ही दोनों अपने अपने घरवालों से अलग हो गए।बाद में दोनों की मुलाकात हुई जो प्यार में बदली। जिया ने हाल ही में एक ट्रांसवुमन के रूप में लिंग परिवर्तन का उपचार फिर से शुरू किया। जन्म देने के एक साल बाद, ज़हाद ने ट्रांसमैन बनने के लिए इलाज पूरा करने का फैसला किया है। जहद 23 साल का है और जिया 21 साल की है। ज़हद ब्रेस्ट रिमूवल थेरेपी पूर्ण कर चुके हैं जबकि ज़िया ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया है। युगल अपने बेबी को अस्पताल के मदर्स मिल्क बैंक से दूध फीड करवाएगा।
शोषित/वंचित, दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यकों के मुद्दों, समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाली द मूकनायक की जनवादी पत्रकारिता को सपोर्ट करें। द मूकनायक आपके सहयोग से संचालित होता है। आर्थिक मदद के लिए यहां क्लिक करें.