तमिलनाडू: सुविधाओं की कमी से मजदूर दंपति ने नौकरी छोड़ी तो पति को पीटा, महिला के साथ गैंगरेप

असम निवासी युगल के साथ दर्दनाक हादसा, 3 गिरफ्तार
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

तूथुकुडी- नौकरी की तलाश में प्रवासी मजदूरों के साथ बर्बरता का एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है, जहां एक असम मूल की युवा महिला को उसके पति के सामने ही सामूहिक बलात्कार का शिकार बनाया गया। तमिलनाडु के तूथुकुडी जिले में यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि प्रवासी श्रमिकों की असुरक्षा को उजागर करती है। सुविधाओं की कमी से नौकरी छोड़ने का फैसला लेते ही उन्हें निशाना बनाया गया, पति को बुरी तरह पीटा गया, जबकि पत्नी को तीनों आरोपी युवकों ने नृशंसता से नग्न किया। पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

तूथुकुडी पुलिस ने सोमवार को तीन प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। इन पर रविवार रात को सिवंथिपट्टी के पास 24 वर्षीय असम मूल की एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने का आरोप है। मुख्य आरोपी की पहचान ए. मोहम्मद मकफुल हुसैन (27) के रूप में हुई है, जो असम का निवासी है और थिसायनविलई में लेबर कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम करता था। उसके साथ रहने वाले दो अन्य आरोपी, दोनों 16 वर्ष के नाबालिग हैं।

सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद ने हाल ही में इस महिला और उसके पति को चेराकुलम स्थित एक पेवर ब्लॉक निर्माण इकाई में नौकरी दिलाई थी। हालांकि, कार्यस्थल पर सुविधाओं की कमी का हवाला देते हुए दंपति ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और रविवार को केरल के लिए रवाना होने का इरादा किया। कंपनी से इसकी जानकारी मिलते ही एजेंट मोहम्मद ने दंपति को मनाने की कोशिश की कि वे काम न छोड़ें। लेकिन दंपति ऑटो से वहां से चले गए।

तिरुनेलवेली की ओर जाते समय मोहम्मद ने दोनों नाबालिगों के साथ मिलकर उनका पीछा किया और उन्हें रोक लिया। उन्होंने दंपति पर नियोक्ता के कीमती सामान चुराने का आरोप लगाया। इसके बाद तिकड़ी ने दंपति को सिवंथिपट्टी स्थित कालियुग मेय्यन्नार शास्ता मंदिर के पास एक सुनसान इलाके में ले जाकर पति को पीटा और महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता को बाद में तिरुनेलवेली गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 70 (गैंगरेप), 126(2), 115(2), 324(4), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया है। आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि कॉन्ट्रैक्टर मोहम्मद को दंपति को नौकरी दिलाने के लिए कमीशन मिला था। जांच जारी है।

सांकेतिक चित्र
मलयालम अभिनेत्री रेप केस | दिलीप की फिल्म बस में चली तो महिलाओं ने किया विरोध! कोर्ट वर्डिक्ट एक्टर के पक्ष में होने के बावजूद पब्लिक बोली- हम पीड़िता के साथ
सांकेतिक चित्र
भारत का पहला 'रेप कॉन्ट्रैक्ट' केस! केरल अभिनेत्री अपहरण-बलात्कार मामले में एक्टर दिलीप बरी, 6 आरोपियों को सज़ा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com