मणिपुर में बड़ी कार्रवाई: हथियारों का ज़खीरा, ड्रग्स की खेप और कई गिरफ्तार! देखें क्या मिला...

मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों के तलाशी अभियानों में हथियार, गोला-बारूद, आईईडी और हेरोइन-ब्राउन शुगर की बड़ी खेप जब्त, कई गिरफ्तार
Manipur police took a big action, recovered a large number of weapons
मणिपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बड़ी संख्या में हथियार किए बरामद
Published on

इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों और पुलिस की टीम को अलग-अलग अभियानों में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों और पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद समेत संदिग्ध पदार्थ बरामद किया है। इसके अलावा, अलग-अलग मामलों में कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।

मणिपुर पुलिस के अनुसार, बिष्णुपुर जिले के मोइरांग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत उयुंगमाखोंग क्षेत्र में 9 जुलाई को सुरक्षा बलों ने तलाशी और क्षेत्र नियंत्रण अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एक एके-56 राइफल (खाली मैगजीन के साथ), एक .303 राइफल (खाली मैगजीन के साथ), एक डबल बैरल बंदूक (डीबीबीएल), .303 की 10 जिंदा गोलियां और 7.62 मिमी की 10 जिंदा गोलियां बरामद की गई हैं।

इसके अलावा, फौगाकचाओ इकाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत दोपकोन और नगानुकोन गांवों के बीच के क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 9 जुलाई को तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक .303 लाइट मशीन गन (एलएमजी), दो सिंगल बैरल बंदूकें, एक .303 खाली मैगजीन, 12 बोर के सात जिंदा कारतूस और चार आईईडी को बरामद किया है, जिनका वजन लगभग 3.9 किलोग्राम था।

Arms, ammunition and drugs recovered in Manipur, several arrested
मणिपुर में हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हेरोइन और ब्राउन शुगर को बरामद किया है।

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, 9 जुलाई को मणिपुर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तुपुल पुल पर चुराचांदपुर से कांगपोकपी की ओर आ रहे एक चार-पहिया वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में 196 साबुन के डिब्बों में संदिग्ध हेरोइन और ब्राउन शुगर को बरामद किया है, जिसका वजन 2.193 किलोग्राम था। वाहन में सवार गिनमिनलेन हाओकिप (24 वर्षीय) और होलमिनलेन खोंगसाई (30 वर्षीय) को गिरफ्तार किया है।

फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

इससे पहले, 4 जुलाई को मणिपुर पुलिस, असम राइफल्स, भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की संयुक्त टीमों ने मणिपुर के चार पहाड़ी जिलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों को बरामद किया था।

Manipur police took a big action, recovered a large number of weapons
बौद्ध समुदाय के लिए क्यों महत्वपूर्ण है 'वर्षावास' : बुद्ध ने वस्स के लिए आषाढ़ से कार्तिक मास को ही क्यों चुना?
Manipur police took a big action, recovered a large number of weapons
MP: कीचड़ भरे रास्ते से स्ट्रेचर पर उठाकर लाई गई गर्भवती, नहीं पहुँच सकी एम्बुलेंस, वियोसा गांव में आज भी सड़क सपना!
Manipur police took a big action, recovered a large number of weapons
बीएचयू में हिंदी के समर्थन में प्रदर्शन: छात्रों ने कहा- हिंदी हमारी पहचान, विरोध बर्दाश्त नहीं

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com