हमीरपुर- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां आधी रात को छह हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती डाली, दंपती को बुरी तरह पीटा और नकदी के साथ गहने लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने दो आरोपियों को पहचान लिया है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में मुख्य आरोपी की घटनास्थल पर मौजूदगी संदिग्ध बताई जा रही है। मामले की गहन जांच चल रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित का बेटा CRPF जवान है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात है।
मामले के दो दिन बाद भी FIR नहीं होने को लेकर सोशल मीडिया में पुलिस कार्यशाली पर सवाल उठ रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने इसे 'सवर्णवादी सरकार' के तौर पर भी रेखांकित किया क्योंकि पीड़ित प्रजापति समुदाय के हैं जो ओबीसी से ताल्लुक रखते हैं।
घटना देवगांव गांव की है, जहां छोटे लाल प्रजापति (पुत्र गनेसा प्रजापति) और उनकी पत्नी रामकुमारी रात को घर में सो रहे थे। पीड़ित छोटे लाल ने थाना सुमेरपुर में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि 19 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे छह व्यक्ति उनके घर में घुस आए। इनमें से दो को उन्होंने अच्छी तरह पहचान लिया- एक उनका गांव का ही निवासी शिवम सिंह उर्फ भूरा सिंह (पुत्र प्रदुम सिंह, निवासी देवगांव, थाना सुमेरपुर, जिला हमीरपुर) और दूसरा अभय सिंह (पुत्र शुभम सिंह, निवासी आमवा, जिला बांदा)। बाकी चार व्यक्ति अज्ञात थे, जिनमें से दो मोटरसाइकिल पर दरवाजे के पास निगरानी कर रहे थे।
शिकायत के अनुसार बदमाशों ने देशी असलहा दंपती की छाती पर तान दिया और डंडों व अन्य घातक हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। एक बदमाश ने छोटे लाल को पीटा, जबकि दूसरे ने रामकुमारी पर हमला किया। इस दौरान बदमाशों ने रामकुमारी के कान से सोने का बाला (कुंडल) और गले से चांदी की चेन छीन ली। साथ ही, घर के कमरे में घुसकर रखे 20,000 रुपये नकद भी लूट लिए। पीड़ित ने बताया कि बदमाश धमकी देते हुए बोले, "शोर मचाओगे तो गोली मार देंगे। हमारे जाने के बाद पुलिस में शिकायत की तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे।"
छोटे लाल ने आगे बताया कि लूटे गए 20,000 रुपये उनकी पत्नी के इलाज के लिए रखे थे। रामकुमारी का हार्ट का ऑपरेशन हो चुका है और उनका इलाज कानपुर में चल रहा है। घटना के बाद दंपती घायल अवस्था में थे, लेकिन उन्होंने तुरंत यूपी 112 इमरजेंसी सेवा को सूचना दी, जिसका इवेंट आईडी P19082501406 दर्ज हुआ। पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, जिसमें अभय सिंह, शिवम सिंह उर्फ भूरा और चार अज्ञात (कुल छह आरोपी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की गई है। साथ ही, उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस की ओर से जारी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य आरोपी की घटना के दिन मौके पर मौजूदगी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। थाना सुमेरपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे प्रकरण की गहन जांच चल रही है। जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गवाहों से सबूत जुटाए जा रहे हैं, ताकि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.