UP: अम्बेडकरनगर में जमीन मुआवजे को लेकर महीनों से सड़कों पर हैं किसान, औने-पौने दाम पर जमीन अधिग्रहण का आरोप

सरकार पर औने-पौने दाम पर जमीन अधिग्रहण का आरोप, किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत शामिल.
औने-पौने दाम पर जमीन अधिग्रहण करने और वाजिब मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर महिला किसान.
औने-पौने दाम पर जमीन अधिग्रहण करने और वाजिब मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर महिला किसान.फोटो- मोहम्मद अब्दुल्ला, द मूकनायक
Published on

उत्तर प्रदेश: अम्बेडकर नगर में स्थित NH-233 के निर्माण में किसानों की ज़मीनें सरकार द्वारा अधिग्रहित कर ली गई हैं। जिसमें लगभग 32 गांवों के किसानों को सर्किल रेट आवासीय दर से मुआवजा दे दिया गया लेकिन बाकि बचे 11 गांव को अभी तक सर्किल रेट से मुआवजा नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से किसान लगातार 51 दिन से महापंचायत कर धरने पर बैठे हुए है।

NH-233 लुंबिनी से वाराणसी तक जाता है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है.

किसानों का कहना है कि जबसे NH 233 बना है तब से वह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन जब हमने देखा कि हमारे विरोध प्रदर्शन का कोई असर नहीं हो रहा है तो उसके बाद हम पिछले 2 सालों से छोटे स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन जब इसका भी कोई असर नहीं हुआ तब हमने बड़ी महापंचायत करने का फैसला किया और इस बड़ी महापंचायत को भी आज 51 दिन हो चुके हैं और प्रशासन अभी तक हमारी मांगों की अनदेखी कर रहा है।

धरने में किसानों के समर्थन में राकेश टिकैत
धरने में किसानों के समर्थन में राकेश टिकैतफोटो- मोहम्मद अब्दुल्ला, द मूकनायक

किसानों के इस धरने का कोई असर न पड़ता देख किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी यहां आने का फैसला किया और इस महापंचायत के 51वें दिन राकेश टिकैत इस धरने प्रदर्शन में किसानों के साथ मौजूद रहे। जिससे पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया।

किसान यूनियन के 51वें दिन की महापंचायत में राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान अब ना तो न्यायालय जाएंगे और ना ही प्रशासन के पास अपनी गुहार लगाएंगे। अब यह जाएंगे तो सीधा अपने घर, जिसको तोड़कर यह हाईवे बनाया गया है।

किसानों के मसले पर द मूकनायक से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत
किसानों के मसले पर द मूकनायक से बातचीत करते हुए किसान नेता राकेश टिकैतफोटो- मोहम्मद अब्दुल्ला, द मूकनायक

राकेश टिकट ने कहा कि, यह जो किसान है बहुत गुस्से में है। अगर इनका गुस्सा ठंडा ना हुआ तो इनको मुआवजा मिल जाएगा। बातों से अगर समाधान निकलता है तो ठीक है नहीं तो यह किसान अपनी जमीनों पर कब्जा करेगा और अपने पशुओं को लेकर इस हाइवे पर बैठ जाएगा फिर चाहे प्रशासन आंसू गैस के गोले छोड़ें, लाठी चलाये, या फिर सीधा जेल भेज दे. किसान अपनी जगह से हटेगा नहीं। किसानों को अपना गुस्सा दिखाना पड़ेगा तभी उनकी मांगे पूरी होगी।

धरने में अधिकांश महिलाएं शामिल रहीं.
धरने में अधिकांश महिलाएं शामिल रहीं.फोटो- मोहम्मद अब्दुल्ला, द मूकनायक

द मूकनायक से बात करने पर राकेश टिकैत ने कहा कि "क्या किसानों की ज़मीन इतनी सस्ती हो गई है कि इसे किसी भी रेट में ले लिया जाए। क्या ये उद्योगपतियों की ज़मीन इस तरह से ले सकते हैं। ये अन्याय और अत्याचार हो रहा है।"

किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमें से 11 सदस्य जनपद और 4 सदस्य प्रदेश कमेटी के होंगे। राकेश टिकैत ने आगामी होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए 10 मार्च तक का समय प्रशासन को अल्टीमेटम के तौर पर दे दिया है। उनकी प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी है कि, अगर बात बनी तो ठीक है नहीं तो बड़ा आंदोलन किसानों द्वारा किया जाएगा।

औने-पौने दाम पर जमीन अधिग्रहण करने और वाजिब मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर महिला किसान.
महाबोधि मुक्ति आंदोलन — बिहार पुलिस ने भूख हड़ताल पर बैठे भिक्षुओं को उठाया, समुदाय ने IHRC और UNESCO से की हस्तक्षेप की मांग
औने-पौने दाम पर जमीन अधिग्रहण करने और वाजिब मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर महिला किसान.
चौथा दलित साहित्य महोत्सव 2025: जानिए कब और कहां होगा न्याय, समानता और शांति का उत्सव?
औने-पौने दाम पर जमीन अधिग्रहण करने और वाजिब मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर महिला किसान.
अमेरिकी सेना से हटाए जाएंगे ट्रांसजेंडर सैनिक, 30 दिन की समयसीमा तय

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com