यूपी: किसान संगठन लोकसभा चुनावों के लिए जारी करेंगे किसान एजेंडा

भूमि अधिग्रहण के सवाल पर राजनीतिक दलों को जवाब देना होगा- राजीव यादव
अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ती किसान महिलाएं.
अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ती किसान महिलाएं.फोटो- सत्य प्रकाश भारती, द मूकनायक

आजमगढ़: सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने भूमि अधिग्रहण का संकट झेल रहे किसानों की मांगों को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आजमगढ़ के किसानों का एजेंडा जारी करेंगे.

पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव और सोशलिस्ट किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव राजीव यादव ने कहा कि, सत्ता के गुरुर में किसानों की जमीनें छीनने की जो साजिश कर अन्नदाता की नीदें उड़ा दी, आगामी चुनावों में उनकी नीदें किसान उड़ा देंगे. विकास के नाम पर निजी कंपनियों को औने-पौने दाम में किसानों की जमीनें देकर चोर दरवाजे से इलेक्ट्रोरल बांड का गंदा धंधा किसान-मजदूर-नौजवान समझ गया है. आजमगढ़ एयरपोर्ट भी इसी फर्जीवाड़े के तहत बनाया गया है और इसका अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप कर कंपनियों से कमीशन उगाहने की फिराक में सरकार है. पिछले महीने जिस एयरपोर्ट को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे उससे जो जहाज जा रही है उसमें कभी भी छह-दस से अधिक यात्री नहीं गए. यह एयरपोर्ट सिर्फ चुनावी झुनझुना है.

"आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किसानों के सवाल का जवाब हर प्रत्याशी को देना होगा. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे इंडस्ट्रियल कारीडोर या पार्क के नाम पर किसान एक इंच जमीन नहीं देंगे. कृषि योग्य भूमि जितना रोजगार देती है उतना कोई कंपनी नहीं दे सकती. अनाज फैक्ट्री में नहीं पैदा हो सकता. भारत कृषि प्रधान देश है खेती-किसानी को उजाड़कर कोई विकास नहीं हो सकता", उन्होंने कहा.

अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ती किसान महिलाएं.
महाराष्ट्र: दलित पीएचडी स्कॉलर के निलम्बन पर बोले छात्र- "अभिव्यक्ति की आजादी का हनन कर रहा TISS"
अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ती किसान महिलाएं.
मध्य प्रदेश: ग्रीन बेल्ट में 600 से ज्यादा कब्जे, एनजीटी के निर्देश के बाद भी धीमी कार्रवाई
अपनी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ती किसान महिलाएं.
एमपी: बेटे की चाह में मार रहे बेटियां, ग्वालियर-चंबल अंचल में लिंगानुपात की स्थिति गड़बड़ाई!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com