दिल्ली: स्केटिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

केवि बवाना में संभागीय खेलकूद के तहत स्केटिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुई सम्पन्न
दिल्ली: स्केटिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम

नई दिल्ली। बवाना वायुसेना स्टेशन स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में दिल्ली संभाग की 52वीं पांच दिवसीय खेलकूद स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता में दिल्ली संभाग के केंद्रीय विद्यालय की 45 टीमों ने भाग लिया। केवि बवाना के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों से आए हुए 87 छात्र और 43 छात्राओं ने पिछले चार दिनों में क्वाड एवं इनलाइन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में खेल का प्रदर्शन किया।

इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक तो होते ही हैं। साथ वे आपसी सहयोग और नेतृत्व की भावना का भी विकास करते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन दिल्ली संभाग की ओर से नियुक्त निरीक्षक मुन्ना लाल, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय नरेला ने लगातार छात्रों को प्रोत्साहित किया और सभी प्रतियोगियों की खेल भावना की सराहना की। उन्होंने अपने सारगर्भित वक्तव्य में कठिन परिश्रम को सफलता का मूल मंत्र बताया। विद्यालय के संयोजक मुकेश कुमार इस पूरी प्रतियोगिता के सूत्रधार रहे। समापन समारोह में प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने सभी विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए और आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सहयोगी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। संचालन अरुण कुमार ने किया।

राजस्थान ने जीते तीन मैच

तमिलनाडु। ऊटी में चल रही 9वीं सीनियर फुटवॉली प्रतियोगिता में राजस्थान ने लगातार तीन मैच जीत कर बी ग्रुप में टॉप किया वहीं सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में राजस्थान टीम का मुकाबला मेजबान टीम तमिलनाडु से होगा। प्रतियोगिता में पूरे देश से 16 राज्य की टीमों ने भाग। राजस्थान टीम के हेड कोच उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजस्थान वर्सेस आंध्र प्रदेश था, जिसमें राजस्थान टीम के धर्मेंद्र सिंह परमार का शानदार प्रदर्शन के चलते राजस्थान टीम ने आंध्र प्रदेश को 15 - 12, 15- 9 और 15- 13 से हराया।

अकेले धर्मेंद्र सिंह परमार ने इस मैच में 25 पॉइंट लिए और इनके अलावा उनके साथी मालम सिंह 13 पॉइंट लिए और नंदराम ने 7 पॉइंट लिए। धर्मेंद्र सिंह परमार राजसमंद के रहने वाले हैं और वह राजस्थान टीम के उप कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें-
दिल्ली: स्केटिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
दिल्ली: स्केटिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर
दिल्ली: स्केटिंग प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चश्मदीद का आरोप, BJP कार्यकर्ता ने घर की मेढ़ पर कुकी व्यक्ति की काटकर लगाई थी गर्दन!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com