उत्तर प्रदेश: दलित बेटी के घर जा रही बारात को तमंचे के बल पर रोका

बेटी के घर बारात आते समय बीच सड़क पर कार खड़ी कर दी और घर के आगे से बारात निकालने पर तमंचे दिखाकर दुल्हन के भाई को जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया।
बारात के समय भारी भीड़
बारात के समय भारी भीड़

उत्तर प्रदेश। बुलन्दशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव पारौली में दलित की बेटी की बारात आई थी। आरोप है ग्राम प्रधान के घर के आगे से जब बैंड बाजे के साथ बारात निकल रही थी, इस दौरान जातिवादी ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने बीच सड़क पर कार खड़ी कर दी और घर के आगे से बारात निकालने पर तमंचे दिखाकर दुल्हन के भाई को जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने द मूकनायक को बताया कि ग्राम प्रधान व 3 अज्ञातों के खिलाफ सलेमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बुलन्दशहर के थाना सलेमपुर के गांव पारौली में शिवकुमार की चचेरी बहन की बारात आई थी। शिवकुमार ने द मूकनायक ने बताया, "रात को दूल्हा बग्गी पर सवार था। बाराती बैंड बाजे के साथ डीजे की धुन पर चढ़त निकाल रहे थे। चढ़त के दौरान बारात ग्राम प्रधान योगेन्द्र शर्मा के घर के पास पहुंची। प्रधान ने घर के आगे से चढ़त को निकलने से रोका। चढ़त रोकने को ग्राम प्रधान ने अपने साथियों और समर्थकों के साथ मिलकर रास्ते में कार खड़ी कर दी। बारातियों और हमारे परिजनों ने इसका विरोध किया। इस पर वह सब मारपीट पर उतारू हो गए।"

इस मामले में आरोप है कि ग्राम प्रधान और उसके साथियों ने घर के आगे से चढ़त निकलने पर पिस्टल दिखाकर दुल्हन के भाई को जान से मारने की धमकी दी।

बुलंदशहर के एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया ने द मूकनायक को बताया, "दुल्हन के भाई शिवकुमार पुत्र सूरजपाल ने ग्राम प्रधान योगेन्द्र शर्मा व 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 504, 506 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। सलेमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को मामले में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।"

बारात के समय भारी भीड़
दनकौर में क्या प्रेमी युगल को कोर्ट मैरिज करने पर गांव आने से रोका गया, क्या है सच्चाई?
बारात के समय भारी भीड़
यूपी में दलित महिला से बलात्कार के दोषी को आजीवन कारावास, बिहार में महिला शिक्षक की पिटाई
बारात के समय भारी भीड़
जातीय हिंसा के बीच मणिपुर कैबिनेट ने शराब पर प्रतिबंध हटाया, फैसले पर समुदाय ने क्या कहा..

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com