यूपी: पुलिस सुरक्षा में दलित बेटी के घर पहुंची बारात, दूल्हे का सिर काटने की मिली थी धमकी

जातिवादी लोगों ने बारात गांव आने पर हमले की धमकी दी थी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस सुरक्षा में निकाली गई बारात।
पुलिस सुरक्षा में निकाली गई बारात।The Mooknayak

बदायूं । यूपी के बदायूं में दलित दूल्‍हे को घोड़ी चढ़ने पर सिर काटने का फरमान जारी कर दिया गया. दलित परिवार ने मुख्‍यमंत्री से शिकायत की तो कई थानों की फोर्स गांव पहुंच गई. पुलिस की मौजूदगी में दूल्‍हे को घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से शादी कराई गई. इसके बाद दलित परिवार के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव में आगामी 6 मार्च को एक अन्य दलित बेटी की शादी होनी है।

दरअसल, गांव के ही जातिवादी लोगों ने बारात आने पर हमले की धमकी दी थी। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाया था। इसके साथ ही बारात के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था।

यह पूरा मामला बदायूं के सहसवान क्षेत्र के चंदेसी गांव का है। बताया गया कि यह गांव यादव बाहुल है। गांव के ही रहने वाले महेश वाल्मीकि की बेटी खुशबू की बारात रविवार को आनी थी। इसको लेकर कुछ दबंग किस्म के लोगों नें दलित परिवार को फरमान जारी कर दिया कि अगर दूल्हा गांव में घोड़ी पर सवार होकर गुजरा तो उसका सिर काट दिया जाएगा। दबंगों ने कहा कि गांव में दलित दूल्‍हा घोड़ी पर कभी नहीं गुजरा है।

बारात में रिश्तेदार व मौजूद पुलिस।
बारात में रिश्तेदार व मौजूद पुलिस।The Mooknayak

गांव में पहले भी दलित परिवार की शादियों में डीजे बजाने व बग्घी निकालने पर हमले हुए हैं। इसलिए 13 फरवरी 2024 को शादी वाले परिवार के लोगों ने गांव के सभी समाज के लोगों के साथ बैठक कर बातचीत की थी। इस पर गांव के जातिवादी लोगों ने बैंडबाजा व बग्घी निकालने की अनुमति नहीं दी थी। आरोप था कि पीड़ित परिवारों को धमकी मिली थी कि यदि वह ऐसा करते हैं तो विवाह कार्यक्रम में लाशें बिछा दी जाएंगी। दूल्हे का सिर काट लिया जायेगा।

इस मामले में द मूकनायक ने दोनों परिवार से बातचीत की थी। दोनों ही परिवारों में दलित बेटियों के पिता की मौत हो चुकी है। इस गांव में रहने वाले महेश की भतीजी खुशबू की तीन मार्च को शादी थी। खुशबू के चाचा शादी का पूरा जिम्मा उठाया था। महेश ने द मूकनायक से बताया, "मेरी भतीजी की शादी 3 मार्च 2024 हुई। इसे लेकर गांव के कुछ जातिवादी लोगों ने बारात में बैंडबाजा के साथ बग्घी पर बारात निकालने से मना किया था। नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। इसे लेकर हमने शिकायत की थी। जिसके बाद कल मेरी भतीजी के बारात में पुलिस सुरक्षा दी गई। पुलिस की मौजूदगी में पूरी बारात गाजे-बाजे के साथ गांव आई थी। पुलिस को हम इसके लिए धन्यवाद कहते हैं।"

खुशबू की तरह ही इस गांव में रहने वाली विधवा प्रेमवती की बेटी कविता की शादी है। प्रेमवती के घर में चार बेटे और तीन बेटियां हैं। प्रेमवती की एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरी बेटी की शादी 6 मार्च को होनी है। प्रेमवती के बेटे वीरेश कुमार ने बताया, "मेरी बहन की 6 मार्च को शादी है। गांव में ही रहने वाले प्रभावशाली लोगों ने बारात में बैंडबाजा और बग्घी के साथ बारात निकालने को मना किया है। हमें धमकी दी गई है कि अगर बारात इस तरह निकलेगी तो गांव में लाशें बिछा देंगे। हलांकि इस मामले में भी पुलिस ने सुरक्षा दिए जाने की बात कही है।

जातिवादी लोगों को पुलिस ने सिखाया सबक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शादी से दो दिन पहले गांव में भरी पुलिस बल आया था। इसमें पुलिस के उच्चाधिकारी भी शामिल थे। पुलिस ने धमकी देने वाले क्षेत्र के बाहुबलियो को प्राइमरी स्कूल के एक कमरे में बुलाकर बंद किया और कानूनी पाठ पढ़ाया था। पुलिस ने साफ चेतावनी दी थी कि बारात में यदि कुछ भी हुआ तो मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ पांच लाख का जुर्माना भी लगाने की बात कही थी। इस घटना के बाद आरोपी दहशत में थे। 3 मार्च को हुई शादी पूरी उल्लास से सम्पन्न हो सकी।

पुलिस सुरक्षा में निकाली गई बारात।
यूपी: पुलिस सुरक्षा में दलित बेटी के घर पहुंची बारात, दूल्हे का सिर काटने की मिली थी धमकी
पुलिस सुरक्षा में निकाली गई बारात।
सम्भल में दलित बेटी की शादी में ड्रोन से हुई निगरानी, उच्च जाति के लोगों ने पत्थर बरसाने की दी थी धमकी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com