
लखनऊ। यूपी के संभल जिले के एक गांव में एक दलित समाज की बेटी की शादी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। इस दौरान पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की। परिवार का कहना था गांव के कुछ उच्च जाति के लोगों ने बेटी की शादी पर बारात नहीं चढ़ने देने और पथराव की धमकी दी थी। लड़की की मां ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।
यूपी में सम्भल के गुन्नौर क्षेत्र में घुघैइया गांव निवासी शीला, जो अनुसूचित जाति से आती हैं, बताती हैं, "मैंने अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ से तय की थी। 7 फरवरी 2023 यानी मंगलवार के दिन बारात आनी थी। लेकिन गांव के कुछ उच्च जाति के लोग इसके विरोध में थे। वह बारात को रोकने की धमकी दे रहे थे, साथ ही बारात निकलने पर ईंट-पत्थर बरसाने की धमकी दी थी।" शीला ने कहा, "इसे लेकर मैंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। एसपी ने पुलिस सुरक्षा में शादी संपन्न कराने का आदेश दिया था।"
7 फरवरी 2023 की शाम अलीगढ़ से बारात संभल पहुंची तो पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। बारात पूरी सुरक्षा के बीच बैंड बाजे संग निकली। पुलिस ड्रोन के जरिए पूरी बारात की निगरानी करवाई।
शीला देवी ने कहा, पुलिस ने जो सुरक्षा दी, उससे वह काफी खुश हैं। उनकी बेटी की शादी सकुशल संपन्न हुई। दुल्हन के पिता ऋषि पाल का कहना है कि शादी के दौरान पुलिस प्रशासन ने उनका बड़ा साथ दिया। "मैं हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद करता हूं और आज मैं बहुत खुश हूं।"
शोषित/वंचित, दलित, आदिवासी, महिला और अल्पसंख्यकों के मुद्दों, समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाली द मूकनायक की जनवादी पत्रकारिता को सपोर्ट करें। द मूकनायक आपके सहयोग से संचालित होता है। आर्थिक मदद के लिए यहां क्लिक करें.