सम्भल में दलित बेटी की शादी में ड्रोन से हुई निगरानी, उच्च जाति के लोगों ने पत्थर बरसाने की दी थी धमकी

सम्भल में दलित बेटी की शादी में ड्रोन से हुई निगरानी, उच्च जाति के लोगों ने पत्थर बरसाने की दी थी धमकी

लखनऊ। यूपी के संभल जिले के एक गांव में एक दलित समाज की बेटी की शादी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। इस दौरान पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की। परिवार का कहना था गांव के कुछ उच्च जाति के लोगों ने बेटी की शादी पर बारात नहीं चढ़ने देने और पथराव की धमकी दी थी। लड़की की मां ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यूपी में सम्भल के गुन्नौर क्षेत्र में घुघैइया गांव निवासी शीला, जो अनुसूचित जाति से आती हैं, बताती हैं, "मैंने अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ से तय की थी। 7 फरवरी 2023 यानी मंगलवार के दिन बारात आनी थी। लेकिन गांव के कुछ उच्च जाति के लोग इसके विरोध में थे। वह बारात को रोकने की धमकी दे रहे थे, साथ ही बारात निकलने पर ईंट-पत्थर बरसाने की धमकी दी थी।" शीला ने कहा, "इसे लेकर मैंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। एसपी ने पुलिस सुरक्षा में शादी संपन्न कराने का आदेश दिया था।"

ड्रोन से रखी नजर

7 फरवरी 2023 की शाम अलीगढ़ से बारात संभल पहुंची तो पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। बारात पूरी सुरक्षा के बीच बैंड बाजे संग निकली। पुलिस ड्रोन के जरिए पूरी बारात की निगरानी करवाई।

पुलिस की इस पहल से खुश हुए परिजन

शीला देवी ने कहा, पुलिस ने जो सुरक्षा दी, उससे वह काफी खुश हैं। उनकी बेटी की शादी सकुशल संपन्न हुई। दुल्हन के पिता ऋषि पाल का कहना है कि शादी के दौरान पुलिस प्रशासन ने उनका बड़ा साथ दिया। "मैं हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद करता हूं और आज मैं बहुत खुश हूं।"

सम्भल में दलित बेटी की शादी में ड्रोन से हुई निगरानी, उच्च जाति के लोगों ने पत्थर बरसाने की दी थी धमकी
बाईक टकराने पर दलित भाइयों को बर्बरता से पीटा, मुकदमा दर्ज

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com