राजस्थान: दो दलित युवकों की जीप से कुचलकर हत्या, एक गम्भीर घायल

हत्या के आरोप में मामला दर्ज, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, कुचामन सिटी पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे दलित संगठन के लोग व परिजन.
घटना के बाद आक्रोशित बहुजन समाज के लोग।
घटना के बाद आक्रोशित बहुजन समाज के लोग।

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर डीडवाना-कुचामन जिले में बाइक सवार दलित युवकों को बेरहमी से कुचल कर हत्या करने का सनसनीखेज माला सामने आया है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गम्भीर हालत में जयपुर एसएमएस में भर्ती कराया गया है। घटना गत 28 अगस्त सोमवार आधी रात की है। मौके पर मिले क्षतविक्षत शवों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्याकांड को बहुत बर्बर और क्रूर तरीके से अंजाम दिया गया।

घटनास्थल पर जिसने भी शवों को देखा सिहर उठा। बदमाशों ने इन दलित युवकों की बेरहमी से हत्या क्यों की? इस बात का खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन प्रवीण कुमार नूनावत ने द मूकनायक को बताया कि परिजन द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर हत्या व जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना के बाद अस्पताल के बाहर तैनात पुलिस
घटना के बाद अस्पताल के बाहर तैनात पुलिस

पुलिस के अनुसार मकराना थाना क्षेत्र के बिदियाद निवासी राजू पुत्र बाबूलाल मेघवाल, चुन्नीलाल पुत्र नवरतन मल मेघवाल अपने साथी किशनाराम पुत्र नन्दाराम निवासी कलकला की ढाणी मंगलाना सोमवार को मौलासर में लगे मेले में गए थे। देर शाम तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार रास्ते में हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे स्थित राणासर गांव के पास रात 11 बजे के लगभग पीछे से आ रहे अज्ञात आरोपियों ने अपने चौपहिया वाहन से बाइक को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक उछल कर सड़क से दूर एक खेत में जाकर गिरे। आरोपी दो चौपहिया वाहनों को लेकर खेत में गए। जहां घायलों को बार-बार कुचलते रहे, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल के पास खेतों में रह रहे किसानों ने बताया कि संभवतः जीप हाइवे किनारे खेत में बार-बार आगे पीछे घूम रही थी। वाहनों को खेत में घुमाते हुए कुछ लोग चिल्ला रहे थे। संदेह होने पर जब व किसान घटनास्थल की तरफ दौड़े तो देखा कि सड़क से दूर खेतनुमा खाली जगह में तीन लोग घायल पड़े हैं। पास ही एक बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी है। दो वाहन बार-बार घायल युवकों पर चढ़ाए जा रहे हैं।

गांव वालों को पास आता देख आरोपी वाहनों को लेकर भाग गए। किसानों ने नजदीक जाकर देखा तो दो युवक मृत अवस्था में थे। एक युवक घायल था जो दर्द से कराह रहा था। शवों के आस-पास जीप के टायरों के निशान बने थे। बार-बार वाहन से कुचलने से दो लोगों के हाथ पैर कट कर शरीर से अलग हो गए। बाद में पुलिस के पहुंचने पर इनकी पहचान राजू मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की रूप में हुई। घटना का जिक्र करते हुए किसानों ने बताया कि क्रूरता के साथ बाइक सवार लोगों को कुचला गया। किसानों ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी।

कुचामन थानाधिकारी सुरेश कुमार सबसे पहले जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। एसएचओ ने बिना देर किए ग्रामीणों के सहयोग से घायल किशनाराम को कुचामन के जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां से घायल को जयपुर रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस को देख कर घटनास्थल पर धीरे-धीरे लोगों को भीड़ जमा हो गई। इस दौरान वहां से निकल रहे कुछ लोगों ने मृतकों की पहचान की। मृतकों की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया।

घटनास्थल पर भीड़ को बढ़ता देख पुलिस ने घटनास्थल को रात को ही बेरीकेटस लगा कर सील कर दिया। ताकि मौके पर बने निशानों के साथ छेड़खानी नहीं हो सके। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आधी रात बाद पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन प्रवीण नायक नूनावत भी जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शवों की शिनाख्त के बाद कुचामन जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुला कर मंगलवार सुबह घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।

पुलिस ने माना हत्या

घटनास्थल का अवलोकन करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों को बताया कि यह सड़क हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। नियोजित तरीके से दोनों युवकों की हत्या की गई। घटनास्थल पर जिस तरह वाहनों को बार-बार आगे पीछे करने तथा खेत में घुमाने से टायरों के निशान बने हैं यह दर्शाता है कि आरोपियों ने क्रूर तरीके से इन युवकों की हत्या की है।

हाइवे की होटलों पर खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस के अनुसार घटना के बाद जिले भर में नाकाबंदी करवाई गई। ताकि आरोपी जिले की सीमा से बाहर नहीं निकल सके। इसके बाद अलग-अलग पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर रात को ही हाइवे पर बने होटलों और पेट्रोल पम्पों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। सूत्रों की माने तो पुलिस ने मंगलवार तड़के दो वाहनों को कब्जे में लिया है। इसके अलावा दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुुलिस हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हालांकि एसपी ने किसी को भी हिरासत में लेने की बात से साफ इनकार किया है। समाचार लिखे जाने तक दोहरे हत्याकांड में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

विभिन्न संगठनों ने दिया धरना

मौलासर में लगे मेले से लौट रहे बाइक सवार दलित युवकों की हत्या की खबर मिलते ही सोमवार आधी रात से परिजनों के साथ दलित संगठनों से जुड़े लोगों का कुचामन पहुंचना शुरू हो गया। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती चली गई। घटना के 12 घंटे बाद भी दलित युवकों की हत्या के आरोपियों का सुराग नहीं लगने से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ने लगी। मंगलवार दोपहर बाद नाराज लोगों की भीड़ रैली के रूप में अस्पताल से पुलिस थाने की ओर बढ़ने लगी। इस दौरान भीड़ ने बाजार बंद करवाने का प्रयास भी किया।

सांकेतिक रूप से बंद कराई गई दुकानें
सांकेतिक रूप से बंद कराई गई दुकानें

अस्पताल से पुलिस थाने पहुंची लोगों की भीड़ पुलिस थाने के बाहर धरना देकर बैठ गई। भीम सेना, भीम आर्मी, मेघवाल समाज सहित विभिन्न दलित संगठनों के लोग एक स्वर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस बीच पूरे घटनाक्रम की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी उठी। धरना देकर बैठे लोगों से पुलिस अधिकारी समझाइश करते रहे, लेकिन भीड़ शाम तक धरना देकर बैठी रही। धरनास्थल पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए।

सामाजिक कार्यकर्ता जेपी सेडवाल ने द मूकनायक को बताया कि जिस तरह दलित युवकों को वाहनों से कुचल कर हत्या की गई। हम पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। घटना के 12 घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यहांं एससी, एसटी के लोगों ने कुचामन सिटी कस्बे को सांकेतिक बंद करवाया है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जितना समय लगाएगी लोगों का गुस्सा बढ़ता जाएगा। हम चाहते हैं पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवारों को न्याय दे। मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद दी जाए।

यह भी पढ़ें-
घटना के बाद आक्रोशित बहुजन समाज के लोग।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
घटना के बाद आक्रोशित बहुजन समाज के लोग।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर
घटना के बाद आक्रोशित बहुजन समाज के लोग।
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चश्मदीद का आरोप, BJP कार्यकर्ता ने घर की मेढ़ पर कुकी व्यक्ति की काटकर लगाई थी गर्दन!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com