तेलंगाना: दलित युवक की कस्टोडियल डेथ मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, गृह विभाग से मांगी रिपोर्ट

सूर्यापेट पुलिस पर 'थर्ड डिग्री' के आरोप: मानवाधिकार आयोग ने गृह विभाग से मांगी विस्तृत रिपोर्ट, 12 जनवरी को होगी अगली सुनवाई।
Telangana human rights panel seeks report over allegations of custodial death of Dalit youth.
तेलंगाना में दलित युवक की कथित पुलिस प्रताड़ना से मौत पर मानवाधिकार आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। जानें क्या है पूरा मामला और आयोग ने क्या दिए निर्देश।(Ai Image)
Published on

हैदराबाद: तेलंगाना राज्य मानवाधिकार आयोग (TGHRC) ने सूर्यापेट जिले में एक दलित युवक की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। आयोग ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य के गृह विभाग को एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक युवक की मां ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया और पुलिसिया प्रताड़ना का शिकार बनाया गया। आयोग ने इन आरोपों का संज्ञान लेते हुए सोमवार को अपना आदेश जारी किया।

आयोग के समक्ष दी गई जानकारी के अनुसार, युवक को चिलकुर और कोडाद ग्रामीण पुलिस द्वारा कथित तौर पर गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे 'थर्ड-डिग्री' टॉर्चर दिया, झूठे मामले में फंसाया और परिवार से मिलने तक नहीं दिया।

परिजनों के गंभीर आरोप

पीड़ित मां ने अपनी शिकायत में बताया कि, उनके बेटे को 4 नवंबर से 9 नवंबर तक अवैध पुलिस हिरासत में रखा गया। इस दौरान उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया और फिर 10 नवंबर को एक झूठे आपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत (जेल) भेज दिया गया। उसी दिन हुजूरनगर उप-जेल के कर्मचारियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके बेटे की तबीयत खराब है। जब वह वहां पहुंचीं, तो बेटे की हालत अत्यंत गंभीर थी।

अस्पताल में तोड़ा दम

शिकायत के अनुसार, हालत बिगड़ने पर युवक को 14 नवंबर को सूर्यापेट के जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया, जहाँ 16 नवंबर को चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया।

आयोग की कार्रवाई और प्रशासन का रुख

मानवाधिकार आयोग ने इस मामले की गंभीरता और मानवाधिकारों के उल्लंघन को देखते हुए इसे पुरानी शिकायतों के साथ जोड़ दिया है। आयोग ने प्रमुख सचिव (गृह) को इस पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 12 जनवरी, 2026 को तय की गई है।

दूसरी ओर, तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) बी. शिवधर रेड्डी ने हाल ही में कहा था कि इस मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Telangana human rights panel seeks report over allegations of custodial death of Dalit youth.
इटावा में घर खाली कराने पहुंची टीम के सामने दलित युवक ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक; सैफई रेफर
Telangana human rights panel seeks report over allegations of custodial death of Dalit youth.
मऊगंज थाने में आदिवासी युवक की मौत का सच सामने आया, एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार
Telangana human rights panel seeks report over allegations of custodial death of Dalit youth.
पंजाब: बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, गुस्साए संगठनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com