तमिलनाडु: PT टीचर ने दलित छात्र को क्रूरता से पीटा, सिर के हुए दो टुकड़े, उमड़ा आक्रोश

सर्जरी के बाद भी बच्चा गंभीर स्थिति में है, बच्चे के सिर के हुए सर्जरी का वायरल फोटो लोगों भयभीत कर रहा है. इससे समुदाय और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.
The head surgery of a Dalit child is horrifying.
दलित बच्चे के सिर का सर्जरी भयभीत करने वाला है.
Published on

तमिलनाडु: विल्लुपुरम जिले के वी अकरम सरकारी हाई स्कूल में एक शारीरिक शिक्षा (PT) टीचर ने अनुसूचित जाति के कक्षा 6 के एक बच्चे को ऐसी क्रूरता से पीटा, जिससे उसका सिर दो भागों में फट गया। सिर के अलावा छात्र के पेट में भी कई टांके लगे हैं. दावा किया जा रहा है कि, सर्जरी के बाद भी बच्चा गंभीर स्थिति में है, बच्चे के सिर के हुए सर्जरी का वायरल फोटो लोगों भयभीत कर रहा है. इससे समुदाय और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

छात्र की पिटाई करने वाली टीचर भी अनुसूचित जाति की बताई जा रहीं हैं.

घटना के बारे में तमिलनाडु की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की राज्य समिति ने बच्चे के उपचार के दौरान की कुछ फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए अध्यापक द्वारा दलित बच्चे के ऊपर क्रूरता करने की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दोषी के खिलाफ तुरंत उचित कार्रवाई की मांग भी की है.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में CPIM ने लिखा कि, "इस क्रूरता की कड़ी निंदा की जाती है, लेकिन शिक्षक या स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, जो शिक्षक और सहपाठी के पास गए थे। स्कूल शिक्षा विभाग, बाल कल्याण विभाग, एससी/एसटी आयोग, पुलिस को तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए।"

दलित लेखक व कार्यकर्ता शालिन मारिया लॉरेंस ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधा, "तमिलनाडु के विल्लुपुरम में एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा के दलित छात्र पर उसकी जाति की हिंदू महिला पीटी शिक्षिका ने बेरहमी से हमला किया। इस जातिवादी समाज और डीएमके सरकार के अक्षम स्कूल विभाग के प्रति अपनी घृणा व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।"

खबर लिखे जाने तक घटना के बारे में सरकार की ओर से या प्रशासन की तरफ से मामले पर कोई कार्रवाई की बात सामने नहीं आई है.

The head surgery of a Dalit child is horrifying.
ओडिशा: विदेशों में बढ़ी ‘अमृत भंडा’ की मांग, आदिवासी महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर
The head surgery of a Dalit child is horrifying.
कर्नाटक कैबिनेट ने आंतरिक एससी आरक्षण के लिए नए सर्वे को दी मंजूरी
The head surgery of a Dalit child is horrifying.
MP: भोपाल सेंट्रल जेल में इस बार ईद पर नहीं मिलेगी खुली मुलाकात, कैदियों और परिजनों में नाराजगी

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com