भोपाल: थाने से महज 500 मीटर दूर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, बाल पकड़कर घसीटा; वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

थाने से 500 मीटर दूर बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा, बचाने आए दोस्त पर भी हमला; वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी हिरासत में।
Bhopal: Dalit youth brutally beaten and dragged by hair just 500 meters from police station; police swung into action after video went viral
थाने के पास दलित युवक की बेरहमी से पिटाई(Ai तस्वीर)
Published on

भोपाल/नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक ताज़ा मामला सामने आया है। यहां माखननगर हाई स्कूल ग्राउंड में पांच युवकों ने मिलकर एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर यह वारदात हुई, वह पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है। आरोपियों ने सरेआम, दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

बुधवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को बालों से पकड़कर घसीट रहे हैं और लाठी-डंडों व रॉड से उस पर ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं। पीड़ित के दोस्त ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा और उस पर भी हमला कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, फरियादी पवन शर्मा और उनका दोस्त प्रदीप अहिरवार 17 नवंबर (सोमवार) को माखननगर गए थे। दोनों वहां स्थानीय मंदिरों के दर्शन करने पहुंचे थे। दोपहर करीब 3 बजे, जब वे तहसील ग्राउंड के पास चाय पीकर लौट रहे थे, तभी वहां मौजूद दो स्थानीय युवकों ने उन्हें रोक लिया।

आरोपियों ने बिना किसी वजह के प्रदीप के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रदीप और पवन ने इस अभद्रता का विरोध किया, तो बात बिगड़ गई। देखते ही देखते तीन और युवक वहां आ धमके। इसके बाद पांचों ने मिलकर प्रदीप पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठियों से प्रदीप को बुरी तरह पीटा।

गंभीर हालत में अस्पताल रेफर

बीच सड़क पर हो रही इस मारपीट को देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने हस्तक्षेप किया और किसी तरह बीच-बचाव कर युवकों को छुड़ाया। भीड़ जुटती देख आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस हमले में प्रदीप को सिर, पीठ और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के तुरंत बाद पवन अपने घायल दोस्त को लेकर थाने पहुंचा। वहां से पुलिस ने प्रदीप को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस कार्रवाई

माखननगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) और मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Bhopal: Dalit youth brutally beaten and dragged by hair just 500 meters from police station; police swung into action after video went viral
'मैं बौद्ध हूं, लेकिन सच में सेक्युलर हूं' - विदाई समारोह में बोले CJI गवई, बताया पिता और अंबेडकर से क्या सीखा
Bhopal: Dalit youth brutally beaten and dragged by hair just 500 meters from police station; police swung into action after video went viral
पूजा चंगोइवाला को Laadli 2025 सम्मान: Nieman Reports की वो कहानी जिसमें बयां भारतीय मीडिया में जातिवाद, कैसे पत्रकार मीना कोटवाल लड़ रहीं भेदभाव की जंग!
Bhopal: Dalit youth brutally beaten and dragged by hair just 500 meters from police station; police swung into action after video went viral
तमिलनाडु: जातिगत भेदभाव और मारपीट से आहत दलित छात्र की मौत, 10 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ता रहा जंग

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com