मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायकों का गिरगिट खिलौनों के साथ प्रदर्शन, ओबीसी आरक्षण पर सरकार को घेरा

MP विधानसभा सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायकों का गिरगिट खिलौनों के साथ प्रदर्शन, ओबीसी आरक्षण और जातीय जनगणना पर सरकार को घेरा
MP विधानसभा सत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | OBC आरक्षण और जातीय जनगणना पर सरकार को घेरा
MP विधानसभा सत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | OBC आरक्षण और जातीय जनगणना पर सरकार को घेरा
Published on

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन से ही कांग्रेस के विधायक आक्रामक रुख अपनाए हुए है। सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक हाथ में गिरगिट खिलौना व चित्र लेकर पहुंचे।

उन्होने राज्य सरकार पर ओबीसी आरक्षण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने और जातिगत जनगणना में पारदर्शिता को लेकर विधानसभा परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

विधायकों ने हाथों में सांकेतिक गिरगिट ले रखा था। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार गिरगिट से ज्यादा रंग बदलने वाली सरकार है। यह सरकार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देना नहीं चाहती और जातीय जनगणना से बच रही है।

इससे पहले विधायक दल की बैठक में भाजपा सरकार की नाकामी और वादाखिलाफी के मुद्दों को उठाने पर जोर दिया गया। विधायक दल की बैठक में कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। तय किया गया कि आदिवासियों की जमीन बेदखली, भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, जातिगत जनगणना समयबद्ध और पारदर्शिता से हो, प्रदेश में बढ़ता भ्रष्टाचार, युवाओं को रोजगार, प्रदेश में बढ़ता ड्रग्स कारोबार, किसानों को हो रही खाद की किल्लत, महिला अत्याचार, रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्तियों की मांग सहित 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण एवं 13 फीसदी पर होल्ड हटाने की मांग को भी सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और घोटालों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार इन पर कार्रवाई करने की बजाय अलग अलग तरीके से विपक्ष की आवाज दबाने, फर्जी मुकदमे लगाने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के मुद्दे और उनकी समस्याओं से भाग रही है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर एक विधायक पूरी निडरता और मजबूती के साथ जनता की आवाज सदन में उठाएगा।

(With inputs from IANS)

MP विधानसभा सत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | OBC आरक्षण और जातीय जनगणना पर सरकार को घेरा
दलित युवक की सरेआम हत्या: प्रेमिका का भाई बना कातिल, पुलिसवाले माता-पिता भी FIR में नामजद
MP विधानसभा सत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | OBC आरक्षण और जातीय जनगणना पर सरकार को घेरा
बागपत में ऑनर किलिंग: दलित प्रेमी के साथ भागी 17 वर्षीय मुस्लिम लड़की की पिता और चाचा ने की गला दबाकर हत्या, 6 गिरफ्तार
MP विधानसभा सत्र में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | OBC आरक्षण और जातीय जनगणना पर सरकार को घेरा
आंध्र प्रदेश में आदिवासी बच्चों में कुपोषण का संकट: 60,000 से अधिक बच्चे प्रभावित, 62% महिलाएं एनीमिक

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com