MP: मुरैना में घर से अगवा कर दलित सरपंच को बेरहमी से पीटा, सुनील अस्तेय ने कहा- 'दलित प्रतिनिधित्व पर हमला'

मुरैना के केलारस में 20-25 लोगों ने सरपंच को घर से उठाया, दूसरे गांव ले जाकर की मारपीट; सुनील अस्तेय ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल।
Morena Dalit Sarpanch Attack
MP: मुरैना में दलित सरपंच को घर से उठाकर बेरहमी से पीटा! 25 लोगों की भीड़ का खौफनाक कारनामा
Published on

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक घटना सामने आई है। यहाँ केलारस गांव में शनिवार को एक दलित सरपंच को उनके ही घर से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया। आरोप है कि करीब 20 से 25 लोगों की भीड़, जिन्हें जातिवादी तत्व बताया जा रहा है, ने सरपंच का अपहरण किया और उनके साथ जमकर मारपीट की।

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब दलित कार्यकर्ता और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक सुनील अस्तेय ने इससे जुड़ा एक वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा किया। भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश प्रभारी रह चुके अस्तेय ने इस घटना को संविधान, सामाजिक न्याय और दलित प्रतिनिधित्व पर हमला बताया है।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने शनिवार को सरपंच के घर पर धावा बोल दिया। 20-25 लोगों की यह भीड़ सरपंच को जबरन उठाकर पास के ही एक गांव में ले गई। आरोप है कि वहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। हैवानियत यहीं नहीं रुकी; पिटाई के बाद हमलावर उन्हें वापस उनके घर ले आए, कमरे में बंद कर दिया और पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो गए।

अस्पताल में पीड़ित के पास जुटे परिजन और स्थानीय पुलिस अधिकारी
अस्पताल में पीड़ित के पास जुटे परिजन और स्थानीय पुलिस अधिकारी

इस बर्बर हमले में सरपंच को गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

थाने के बाहर परिजनों का आक्रोश

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में सरपंच का परिवार और ग्रामीण स्थानीय पुलिस थाने के बाहर जमा होकर तत्काल कार्रवाई की मांग करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित परिवार ने इस हमले के पीछे किसी पुराने वित्तीय विवाद (पैसे के लेन-देन) की आशंका जताई है, हालांकि अभी तक इस कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

प्रशासन और सरकार पर उठे सवाल

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को क्षेत्र में जातिगत हिंसा के एक बड़े पैटर्न का हिस्सा बताते हुए पुलिस से सख्त एक्शन की मांग की है। सुनील अस्तेय ने सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मुरैना पुलिस अधीक्षक (SP) को टैग करते हुए प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

अस्तेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब एक चुना हुआ दलित जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो आम दलित नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

फिलहाल, पुलिस अधिकारियों की ओर से जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।

Morena Dalit Sarpanch Attack
‘मैं इस गणतंत्र का एक बंदी हूं…’ जेल से पत्रकार रूपेश कुमार सिंह का पत्र
Morena Dalit Sarpanch Attack
स्टीयरिंग थामेंगी 'मुसहर' बेटियां: बिहार में महादलित महिलाएं जो कभी हाशिए पर रहीं, अब वो चलाएंगी बिहार की सरकारी बस
Morena Dalit Sarpanch Attack
MP में लव मैरिज पर सामाजिक बहिष्कार का फरमान: 'बच्चों ने किया तो माता पिता होंगे सजा के हकदार' जानिए मामला?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com