UP News: गाज़ियाबाद में दलित युवती की संदिग्ध मौत; अपहरण और गैंगरेप का आरोप

गाज़ियाबाद जिले के लोनी में 23 वर्षीय बहरे-मूक दलित युवती ने कथित अपहरण और गैंगरेप के बाद आत्महत्या की; दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
सांकेतिक
सांकेतिकफोटो साभार- इंटरनेट
Published on

उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद जिले में 23 वर्षीय एक मूक-बधिर दलित युवती, जिसके साथ कथित रूप से अपहरण और गैंगरेप की घटना हुई थी, को लोनी थाना क्षेत्र के एक गाँव में अपने घर पर फांसी के फंदे में लटकती हुई मिली। पुलिस ने इस बात की पुष्टि भी की है।

पुलिस के अनुसार, युवती को 18 अगस्त को तीन आरोपियों ने कथित रूप से अपहरण किया था और बाद में उसका यौन शोषण किया गया। घटना के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस ने बताया कि युवती बुधवार रात घर लौट आई थी और बाद में वह अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उसने आत्महत्या की हो सकती है।

युवती के पिता, जो कालीन बेचकर जीवन यापन करते हैं, ने लौनी थाने में FIR दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उनकी बेटी का गैंगरेप किया गया है। डीसीपी (ग्रामीण) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने FIR की पुष्टि की और बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

अब तक तीन आरोपियों में से दो—रोहित (23) और भोला (45)—को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

जैसे ही शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, कई बहुजन समाज पार्टी (BSP) कार्यकर्ता स्थानीय पुलिस थाना पर इकट्ठा हुए और न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बात कर सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

सांकेतिक
रेप और SC/ST केस की FIR पर अब AI की नजर: मुआवजे के लिए झूठी शिकायत करने वालों को Expose करने का लखनऊ कोर्ट का मास्टरस्ट्रोक!
सांकेतिक
रांची स्कूल 'सेक्स चैट स्कैंडल' में प्रिंसिपल का 'कवर अप': उठ रहे सवाल- छात्राओं ने नहीं की शिकायत तो आरोपी टीचर को 'स्कूल गरिमा भंग' करने का नोटिस क्यों दिया था?
सांकेतिक
विश्व का श्रेष्ठ धर्म फिर भी भारत से क्यों लुप्त हुआ बौद्ध धर्म — धम्म?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com