अभी तक की खबरें: डीडवाना-कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार

अभी तक की खबरें: डीडवाना-कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। भारत में पिछले 12 घण्टे में महिला अपराध से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। मुम्बई में एक ट्रेनी एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं बहुचर्चित डीडवाना-कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।

राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के बहुचर्चित दलित दोहरे हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चेनाराम निवासी धनकोली, प्रकाश निवासी चांडी थाना मकराना, राकेश निवासी सरदारपुरा खुर्द मौलासर व संदीप कुमार निवासी डाकिपुरा के नाम शामिल है। इनके अलावा पुलिस एक दर्जन से अधिक आरोपियों की तलाश कर रही है।

बता दें कि राजस्थान के कुचामना थाना क्षेत्र के राणासर गांव के पास 28 अगस्त की देर रात अज्ञात बदमाशों ने जीप व बोलेरो कैंपर से कुचलकर बाइक सवार राजूराम मेघवाल व चुन्नीलाल मेघवाल की हत्या कर दी थी। जबकि साथी किशनाराम मेघवाल गम्भीर घायल हो गया था। मृतक दोनों चचेरे भाई व पड़ोसी गांव का किशनाराम एक साथ मौलासर मेले से वापस गांव जा रहे थे। रास्ते में तीन गाड़ियों में सवार होकर आए लगभग 20 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।

उधर हादसे का पता चलते ही परिजनों के साथ भीम सेना, भीम आर्मी, मेघवाल महासभा के सैकड़ों लोग पहले कुचामन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। यहां से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए। लगभग 6 दिन तक धरना चला। इस दौरान सर्वसमाज के लोगों को शामिल करते हुए आंदोलन के संचालन के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया। आखिर प्रदर्शनकारी व पुलिस प्रशासन के बीच कुछ बिंदुओं पर सहमति के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। गत दिवस मृतकों के गांव में दोनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ।

छत्तीसगढ़ की ट्रेनी एयर होस्टेस की हत्या

मुंबई के एक अपार्टमेंट में 24 वर्षीय महिला फ्लाइट अटेंडेंट मृत पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान छत्तीसगढ़ की रहने वाली रूपल ओगरे के रूप में हुई है, जो एयर इंडिया के प्रशिक्षण के लिए अप्रैल में मुंबई आई थी।

मृतक एयरहोस्टेस
मृतक एयरहोस्टेस

उन्होंने बताया कि रूपल अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी कॉम्पलेक्स के एक फ्लैट में रविवार देर रात मृत पाई गई। अधिकारी ने बताया कि पोवाई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई हैं। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि महिला अपनी बहन और उसके पुरुष मित्र के साथ फ्लैट में रहती थी, लेकिन आठ दिन पहले दोनों ही अपने-अपने घर चले गए थे। पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि जब महिला ने अपने परिवार के सदस्यों के फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने मुंबई में उसके स्थानीय दोस्तों से संपर्क किया और उन्हें महिला के फ्लैट पर जाने को कहा।

पुलिस के मुताबिक, जब परिवार के स्थानीय दोस्त वहां पहुंचे तो उन्होंने फ्लैट अंदर से बंद पाया और घंटी का जवाब भी किसी ने नहीं दिया। अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने पोवाई पुलिस से संपर्क किया, जिनकी मदद से दूसरी चाबी का प्रयोग कर फ्लैट खोला गया। उन्होंने बताया कि महिला का गला रेता हुआ था और वह जमीन पर पड़ी थी। उसे आनन-फानन में राजावाडी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या

कर्नाटक के रामनगर जिले के चन्नापटना शहर पुलिस स्टेशन की सीमा में सोमवार को पुलिस उत्पीड़न के कारण एक गृहिणी द्वारा आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। मृतका की पहचान चन्नापटना शहर के कोटे लेआउट निवासी 31 वर्षीय माधुरी के रूप में की गई है।

शनिवार को माधुरी ने नींद की गोलियां खा लीं और रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसने वीडियो में कहा था कि वह पुलिस की प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और अपनी जिंदगी खत्म कर रही है।

आरोप है कि जब माधुरी वित्तीय विवाद को लेकर चन्नापटना ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गईं, तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की थी। पीड़िता का आरोप है कि पुलिसवालों ने थाने में उसे बेइज्जत किया। पुलिस ने उसे वापस भेज दिया। महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने वीडियो में कहा था कि कम से कम मरने के बाद उसे न्याय मिलेगा। इस संबंध में परिजन रमनगरा एसपी से मिल चुके हैं। परिवार ने चन्नापटना टाउन इंस्पेक्टर शोभा और अन्य स्टाफ पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने अभी तक मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें-
अभी तक की खबरें: डीडवाना-कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: आदिवासियों को 'बाहरी' बताने का नैरेटिव और पहाड़ी में बसे लोगों का सच
अभी तक की खबरें: डीडवाना-कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: 3 महीनों बाद डाकिया डाक लाया...डाक लाया!
अभी तक की खबरें: डीडवाना-कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
अभी तक की खबरें: डीडवाना-कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: "हम गिड़गिड़ाए, लेकिन भीड़ बोली कपड़े उतारो नहीं तो तुम्हें मार डालेंगे ...!"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com