Follow up कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड: नहीं हुआ शवों का पोस्टमार्टम, परिजनों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे बहुजन

Follow up कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड: नहीं हुआ शवों का पोस्टमार्टम, परिजनों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे बहुजन

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सौ किलोमीटर दूर कुचामन सिटी पुलिस थाने के सामने बुधवार तीसरे दिन भी हजारों की संख्या में बहुजन संगठनों से जुड़े लोग धरना देकर बैठे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाइश के बाद भी धरनार्थी टस से मस नहीं हुए। परिजनों के साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण मृतक आश्रितों तथा घायल किशनाराम को सरकारी नौकरी व पचास-पचास लाख रुपए मुआवजा की मांग पर अड़े हैं।

बुधवार को कुचामन सिटी पहुंचे एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने भी प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर धरना समाप्त करने का आह्ववान किया, लेकिन भीड़ अपनी जिद पर अड़ी रही। इस दौरान मेघवाल समाज सहित भीम आर्मी, भीम सेना, आजाद समाज पार्टी सहित दर्जनों बहुजन संगठनों से जुड़े लोग धरना देकर बैठे रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि आरोपियों व उनके वाहनों की पहचान सीसीटीवी फुटेज में हो रही है।

उधर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने द मूकनायक को बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को डिटेन किया है। इन से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में अलग-अलग पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं। एसपी ने कहा कि हत्या में जो भी शामिल है पकड़े जाएंगे।

यह था घटनाक्रम

मकराना थाना क्षेत्र के बिदियाद गांव में रहने वाले राजूराम (23) पुत्र बाबूलाल मेघवाल व चुन्नीलाल (24) पुत्र नवरतनमल मेघवाल (चचेरे भाई) अलग अलग शहरों में जाकर मकानों में मार्बल लगाने का काम करते थे। रक्षाबंधन के पर्व के चलते घर आए थे। दोनों कलकला की ढाणी मंगलाना में रहने वाले अपने दोस्त किशनाराम (28) पुत्र नंदाराम के साथ 28 अगस्त की शाम को एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौलासर गांव में मेला देखने गए थे। मेला देखने के बाद रात दस बजे तीनों वापस गांव आ रहे थे। रास्ते में भूख लगने पर तीनों ने राणासर गांव के पास हाईवे किनारे एक होटल पर खाना खाने के लिए बाइक रोक दी, लेकिन यहां काफी भीड़ हो रही थी। इसलिए मोटरसाइकिल को वापस हाइवे पर ले आए। इस दौरान होटल परिसर में पहले से तीन अलग अलग वाहनों के साथ खड़े कुछ लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। नहीं रुके तो कैंपर वाहन, बोलेरो व स्कॉर्पियो से बाइक का पीछा कर बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित तीनों युवक उछल कर सड़क से दूर खेत में जाकर गिरे। टक्कर मारने के बाद आरोपी अपने वाहनों को लेकर खेतों में पहुंचे। जहां बार-बार वाहनों को आगे पीछे कर राजूराम व चुन्नीलाल कुचल कर हत्या कर दी।

किसानों ने दी पुलिस को सूचना

हादसे के पास खेतों पर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो घटना का पता चला। किसानों ने ही सबसे पहले कुचामन सिटी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया था। घटना के अगले दिन सुबह जब लोग घटना स्थल पहुंचे तो दलितों के खून से रंगी मिट्टी घटना की क्रूरता बयान कर रही थी। खेत में जगह जगह जीप व कैंपर को घुमाने से बने टायरों के निशान भी घटना की जानकारी दे रहे थे।

कुचामन थाने के सामने धरना जारी

इस पूरे मामले में परिजनों और गुस्साए लोगों की ओर से मंगलवार दोपहर से कुचामन पुलिस थाने के सामने शुरू किया गया धरना बुधवार शाम तक जारी रहा। तीसरे दिन भी शवों के पोस्टमॉर्टम नहीं हुए। धरनास्थल भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। परिजनों के साथ धरने में बहुजन सामाजिक संगठनों के साथ ही राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग भी पहुंच रहे हैं।

धरना स्थल पर मौजूद आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश संयोजक राकेश जोया ने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में गुंडागर्दी चल रही है। तीन वाहनों में सवार 20 से 25 लोगों ने दो दलित युवकों की वाहनों से कुचल कर बेरहमी से हत्या की है। एक गम्भीर घायल उपचाराधीन है। हजारों की संख्या में बहुजन पुलिस थाने के बाहर धरना देकर बैठे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अभी तक ना तो किसी को गिरफ्तार किया गया। ना ही पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। जबकि आरोपियों की घटना से पहले की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। वायरल फुटेज में आरोपी व उनके वाहन साफ नजर आ रहे हैं।

धरना स्थल पर मौजूद भीम सेना प्रदेशाध्यक्ष रविकुमार मेघवाल ने द मूकनायक से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार व मामूली बातों पर इनकी हत्या आम हो गई है। पहले हम पर जुल्म किया जाता है। फिर न्याय मांगने के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर किया जाता है।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने द मूकनायक से कहा कि घटना को लेकर पुलिस गम्भीरता से जांच कर रही है। तीन लोगों को डिटेन किया है। इनसे पूछताछ कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी।

एडीजी क्राइम की पीसी

बुधवार शाम पुलिस और आंदोलन कारियों के बीच गतिरोध खत्म नहीं हुआ तो देर शाम एडीजी क्राइम दिनेश एमएन प्रेस कांफ्रेंस कर अभी तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी। एडीजी क्राइम ने पीसी में बताया कि वाहन से कुचल कर दो लोगों की हत्या मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों डिटेन किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान घटना में शामिल एक वाहन को भी कब्जे में लिया है।

16 लोगों की हो चुकी पहचान

एडीजी ने पीसी में बताया कि घटना में शामिल 16 लोगों को हम चिह्नित कर चुके हैं। इन्हें पकड़ने के लिए सीकर, नागौर, चूरू व जयपुर सहित अन्य जिलों में भी दबिश दे रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अजमेर पुलिस रेंज की उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में तीस टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों में लगभग पांच सौ से छह सौ पुलिसकर्मी शामिल है। हम आरोपियों को पकड़ने के लिए तकनीकी मदद भी ले रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि डिटेन किए गए लड़कों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उनका किसी से विवाद चल रहा था। वह उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान यह लोग बाइक से आए और वापस घूम गए। ऐसे में उन्हें लगा कि यह उनकी रैकी करने आए थे। इस लिए उन्हें मार दिया। हालांकि अभी डिटेन किए गए लोगों की बात पर पूरी तरह यकीन नहीं किया जा सकता है। गहनता से पूछताछ करने व शेष आरोपियों के पकड़ में आने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आएगी।

यह भी पढ़ें-
Follow up कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड: नहीं हुआ शवों का पोस्टमार्टम, परिजनों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे बहुजन
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चुराचांदपुर में प्रवेश के लिए सिर्फ मुस्लिम ड्राइवर ही क्यों?
Follow up कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड: नहीं हुआ शवों का पोस्टमार्टम, परिजनों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे बहुजन
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: रिलीफ कैंपों के कम स्पेस में करवटों में दिन गुजारती गर्भवती महिलाएं, नवजातों की जिंदगियां दांव पर
Follow up कुचामन दलित दोहरा हत्याकांड: नहीं हुआ शवों का पोस्टमार्टम, परिजनों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे बहुजन
मणिपुर हिंसा ग्राउंड रिपोर्ट: चश्मदीद का आरोप, BJP कार्यकर्ता ने घर की मेढ़ पर कुकी व्यक्ति की काटकर लगाई थी गर्दन!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
logo
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com