Dalit woman accuses bus agent of rape, coercion in Khandwa
'संजय' बनकर सलमान ने दलित महिला से किया रेप, धर्मांतरण का दबाव(Ai Image)

खंडवा में 'संजय' बनकर बस एजेंट सलमान ने दलित महिला को फंसाया, एडिटेड फोटो से ब्लैकमेलिंग और रेप का आरोप

फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग: 2.5 लाख रुपये वसूले और जीजा से भी करवाया दुष्कर्म, नाबालिग बेटी पर भी थी आरोपी की बुरी नजर
Published on

मध्य प्रदेश: खंडवा जिले से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक 30 वर्षीय विवाहित महिला ने एक बस एजेंट पर कई महीनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसकी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील बनाया और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया। इतना ही नहीं, आरोपी पर महिला को धर्म बदलने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दुष्कर्म, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नाम बदलकर की दोस्ती, फिर शुरू किया ब्लैकमेलिंग का खेल

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह किसी काम से रोजाना बस द्वारा शहर आया-जाया करती थी। इसी दौरान बस के एजेंट ने उससे जान-पहचान बढ़ाई। आरोपी ने बड़ी चालाकी से अपना असली नाम 'सलमान' छिपाया और खुद को 'संजय' बताकर महिला से दोस्ती की। आरोप है कि बाद में सलमान ने महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी तस्वीरें चुराईं और उन्हें एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया। इन्हीं तस्वीरों को आधार बनाकर उसने महिला को धमकाना शुरू किया और मिलने के लिए दबाव डाला।

ब्लैकमेलिंग, रेप और जीजा से भी दुष्कर्म का आरोप

शिकायत के मुताबिक, सलमान फोटो लीक करने की धमकी देकर महिला के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने इज्जत के डर से उसे कई बार पैसे देकर मुंह बंद करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी की प्रताड़ना नहीं रुकी। महिला ने यह भी गंभीर आरोप लगाया है कि सलमान ने उसे डरा-धमका कर अपने जीजा शाहरुख से भी उसका रेप करवाया।

बेटी पर बुरी नजर और धर्मांतरण का दबाव

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सलमान उस पर अपना धर्म बदलने का लगातार दबाव बना रहा था। वह अक्सर बिना अनुमति के उसके घर आ जाता था और डराता-धमकाता था। महिला के सब्र का बांध तब टूटा जब आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी गलत हरकत करने की कोशिश की। अपनी बेटी की सुरक्षा को खतरे में देख महिला ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

कर्ज लेकर दिए 2.5 लाख रुपये

महिला के पति का कहना है कि सामाजिक बदनामी के डर से वे अब तक चुप थे। उन्हें बाद में एहसास हुआ कि आरोपी ब्लैकमेलिंग के जरिए लगातार पैसों की मांग कर रहा है। परिवार ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर आरोपी को लगभग 2.5 लाख रुपये दिए, लेकिन इसके बावजूद उसकी धमकियां और डिमांड कम नहीं हुई।

पुलिस की कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है। सीएसपी (CSP) अभिनव बारंगे ने पुष्टि की है कि आरोपी सलमान, जो सलीम का बेटा है और सिंगोट का निवासी है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म (Rape charges), मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 (Madhya Pradesh Religious Freedom Act, 2021), एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल एफआईआर में मुख्य आरोपी सलमान का नाम दर्ज है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Dalit woman accuses bus agent of rape, coercion in Khandwa
भारत का पहला 'रेप कॉन्ट्रैक्ट' केस! केरल अभिनेत्री अपहरण-बलात्कार मामले में एक्टर दिलीप बरी, 6 आरोपियों को सज़ा
Dalit woman accuses bus agent of rape, coercion in Khandwa
MP: जयस ने किया IAS संतोष वर्मा का समर्थन: 18 जनवरी को ‘संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ’ जनाक्रोश महाआंदोलन का ऐलान
Dalit woman accuses bus agent of rape, coercion in Khandwa
'हम नहीं एक्सपेरिमेंट के चूहे': FTII इटानगर में स्टूडेंट्स क्यों कर रहे हैं सेमेस्टर 2 का बहिष्कार, पूरी डिटेल्स पढ़ें

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com