उत्तर प्रदेश। यूपी के कानपुर जिले के सेन पश्चिम पारा में एक दलित परिवार को कथित उच्च जाति वालों के घर के बाहर से गुजरने पर उनके पैर न छूना बहुत भारी पड़ा। ऐसा ना करने पर उक्त लोगों ने उस दलित व्यक्ति के घर में घुसकर महिला और बच्चों की पिटाई की। महिला के बाल घसीटकर पीटने का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके साथ ही आरोपियों ने घर में आग भी लगा दी। इससे दो बकरियां ज़िंदा जल गईं. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पूरा मामला कानपुर नगर के थाना सेन पश्चिम पारा के सेन पूरब पारा का है। यह घटना बीते 11 फरवरी की है। घटना का जिक्र करते हुए बाबू पासवान ने द मूकनायक को बताया -" गांव के रहने वाले दयालू सिंह पुत्र छुटकन, राम पुत्र दयालू सिंह,राघव पुत्र दयालू सिंह चाहते थे कि हम जब भी उनके घर के बाहर से गुजरे हमारे परिवार के सदस्य उनके पैर छूए। लेकिन हमने न तो कभी ऐसा किया है और न ही करेंगे। बस इसी बात को लेकर विवाद हुआ।जब हमने इसका विरोध किया तो वह हमारे घर में घुस आये और मारपीट की। मेरी मां लक्ष्मी देवी के बाल पकड़कर पिटाई की। घर के बच्चों और बहुओं की भी पिटाई की।"
बाबू पासवान बताते हैं- 11 फरवरी को शाम 8 बजे मेरी मां लक्ष्मी देवी और बहुएं घर पर थी। हम सब काम पर गए हुए थे। इस दौरान दयालू सिंह, राम, राघव के अलावा 3 अज्ञात लोग अंधेरे में घर में घुस आये। उन्होंने मेरी परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश की। जब मेरे परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उन्होंने जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। उन्होंने मेरी मां के बाल पकड़कर पिटाई की। जब घर की बहुओं ने बचाया तो लात घूसों से पिटाई की। मां की आवाज सुनकर मेरा भाई रमेश चीख-पुकार सुनकर बचाने आया तो उसे भी लात घूंसों से पीटा।
बाबू आगे बताते हैं कि उन लोगों ने मेरे घर के एक हिस्से में आग लगा दी। फूस का होने के कारण घर का वह हिस्सा तेजी से जलने लगा। परिवार के सदस्यों ने खुद को आग से बचा लिया, लेकिन दो बकरियाँ जल गयी। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आईपीसी की धारा - 147,452,354(ख),323,308,504,436,428 सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.