यूपी: जौनपुर में 22 वर्षीय दलित युवती की निर्मम हत्या, गला कटा शव मिलने से इलाके में दहशत

सुजानगंज के सुल्तानपुर गांव की घटना, घर से 200 मीटर दूर मिला शव, जांच के लिए 4 विशेष टीमें गठित.
हत्या
हत्यासाभार- इंटरनेट/ सांकेतिक फोटो
Published on

जौनपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश का जौनपुर जिला सोमवार देर रात एक वीभत्स हत्याकांड से दहल गया. यहाँ के सुजानगंज थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय दलित युवती की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवती का शव घर से कुछ ही दूरी पर एक सुनसान जगह से बरामद हुआ.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई है.

देर रात तक घर नहीं लौटी थी युवती

यह पूरी घटना सुजानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर (नरहरपुर) गांव की है. मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय रोशनी उर्फ रुचि गौतम पुत्री बृजभूषण गौतम के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार, रोशनी शाम को घर से बाहर निकली थी, लेकिन जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई. परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की. घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक सुनसान स्थान पर रोशनी का खून से लथपथ और गला कटा शव पड़ा मिला.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बेटी का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सुजानगंज पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कौस्तुभ कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे और जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी के निर्देश पर, इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही हैं.

मामले में सीओ बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि, "प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. प्राप्त तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण जरूर है, लेकिन पुलिस बल की तैनाती के चलते हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं."

हत्या
MP: पचमढ़ी में केंद्रीय संसदीय समिति का दो दिवसीय प्रवास, SC-ST कल्याण योजनाओं की जमीनी समीक्षा करेगी समिति
हत्या
DU की दलित छात्रा ने की आत्महत्या, BAPSA ने लगाया 'संस्थागत दबाव' का गंभीर आरोप
हत्या
बिहार चुनाव 2025: कर्नाटक डिप्टी सीएम की भावुक अपील - "वोट के लिए बिहारी भाइयों को 3 दिन की पेड लीव दें"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com