अहमदाबाद: गुजरात के हिम्मतनगर में एक दलित मजदूर को कथित तौर पर सिर्फ इसलिए पीटा गया और धमकाया गया क्योंकि उसने एक मंदिर में दर्शन करने की इच्छा जताई थी। पीड़ित द्वारा पहचान के लिए अपना आधार कार्ड दिखाए जाने के बाद आरोपी ने उसकी जाति पूछी और फिर उस पर हमला कर दिया।
हिम्मतनगर ग्रामीण पुलिस में गुरुवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित पर जातिवादी फब्तियाँ कसीं, उसे पीटा और दोबारा उस इलाके में न घुसने की चेतावनी दी।
खेड़ावाड़ा लक्ष्मीपुरा गाँव के रहने वाले 38 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर शैलेश सोलंकी ने अपनी एफआईआर में बताया कि यह घटना 26 सितंबर की शाम को हुई थी। वह काल भैरव मंदिर जाने के लिए बालोचपुर के एक चौराहे के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे।
उसी समय, धानुपुरा निवासी भरत पटेल नाम का एक व्यक्ति स्कूटर पर वहाँ पहुँचा। उसने शैलेश को रोककर उन पर संदिग्ध रूप से घूमने का आरोप लगाया और उनकी पहचान पूछी। जब शैलेश ने बताया कि वह मंदिर जा रहे हैं, तो पटेल ने उनकी बात पर यकीन नहीं किया।
जब शैलेश ने अपना नाम बताया, तो आरोपी ने उनसे पूछा कि क्या वह सामान्य वर्ग से हैं या अनुसूचित जाति से। पहचान की पुष्टि के लिए जब शैलेश ने अपना आधार कार्ड दिखाया, तो पटेल ने उनका सरनेम (उपनाम) देखा। यह जानने के बाद कि शैलेश दलित हैं, आरोपी आगबबूला हो गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा।
शैलेश ने अपनी शिकायत में कहा, "उसने मुझसे पूछा कि मैं एक दलित होकर अंधेरा होने के बाद मंदिर दर्शन करने क्यों आया हूँ। इसके बाद उसने जातिसूचक गालियाँ देते हुए मुझे कई थप्पड़ मारे।"
हमले के कुछ ही देर बाद, टीटपुर गाँव के रहने वाले नरेंद्रसिंह परमार और जगतसिंह परमार मोटरसाइकिल पर वहाँ पहुँचे। उन्होंने बीच-बचाव कर मारपीट को रोका। इसके बावजूद, पटेल ने कथित तौर पर शैलेश को जबरदस्ती अपने स्कूटर पर बिठाया और कुछ दूर ले जाकर घोरवाड़ा के पास उतार दिया। उसने शैलेश को धमकी दी कि यदि वह दोबारा उस इलाके में दिखा, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
शैलेश ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी और बाद में नरेंद्रसिंह और जगतसिंह से संपर्क किया, जिन्होंने गवाह बनने की पेशकश की। शैलेश की अर्जी के आधार पर, हिम्मतनगर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मारपीट और धमकी देने तथा एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की आगे की जाँच जारी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.