गोंडा: RPF हिरासत में दलित युवक की मौत, तीन जवानों पर हत्या का केस दर्ज; परिवार ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

मालगाड़ी से तेल चोरी के शक में हुई थी गिरफ्तारी, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप; विभागीय जांच शुरू.
गोंडा: RPF हिरासत में दलित युवक की मौत, तीन जवानों पर हत्या का केस दर्ज; परिवार ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
सांकेतिक चित्र
Published on

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चोरी के संदेह में हिरासत में लिए गए 35 वर्षीय दलित युवक की मौत के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के तीन जवानों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि हिरासत के दौरान उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान संजय कुमार सोनकर के रूप में हुई है। उसे मंगलवार सुबह बरुआ चक रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से तेल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उसके घर से उठाया गया था। बाद में आरपीएफ कर्मी उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन आरपीएफ कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा ने जानकारी दी कि इस घटना के बाद उप-निरीक्षक (SI) सुरेंद्र कुमार, करण सिंह यादव और कांस्टेबल अमित कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ हिरासत में हुई मौत के आरोपों की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। गोंडा सिटी कोतवाली के इंस्पेक्टर (क्राइम) सभाजीत सिंह ने पुष्टि की है कि इन तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

परिवार का आरोप: घर से उठाकर किया टॉर्चर

मृतक के भाई राजू सोनकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि आरपीएफ के जवान संजय को घर से पकड़कर ले गए और हिरासत में उसे अमानवीय यातनाएं दीं। परिवार को बाद में पता चला कि संजय की मौत हो चुकी है और उसका शव अस्पताल में है। इंस्पेक्टर सभाजीत सिंह के अनुसार, प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट से पता चलता है कि संजय को अस्पताल लाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

आरपीएफ का दावा: बरामदगी के दौरान बिगड़ी तबीयत

चोरी के मामले पर सीनियर कमांडेंट मिश्रा ने बताया कि बरुआ चक स्टेशन पर मालगाड़ी से तेल चोरी होने के बाद गोंडा आरपीएफ पोस्ट पर रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान एक वीडियो मिला जिसमें तीन लोग तेल चुराते और गन्ने के खेत में छिपते दिखे। इसी आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया, जिसने संजय का नाम उगला। मिश्रा का दावा है कि संजय को हिरासत में लेने के बाद उसी दिन उससे तेल भी बरामद किया गया था।

उन्होंने आगे कहा कि जब बरामदगी की प्रक्रिया चल रही थी, तभी आरोपी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। तीनों आरोपी जवानों को आरपीएफ लाइन भेज दिया गया है और पुलिस जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी, गोंडा, आनंद कुमार राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में "मौत का कारण स्पष्ट नहीं" हो पाया है। डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। सीओ ने यह भी दावा किया कि शरीर पर चोट के कोई बड़े निशान नहीं थे, केवल एक या दो खरोंचें थीं, जो मौत का कारण नहीं बन सकतीं।

गोंडा: RPF हिरासत में दलित युवक की मौत, तीन जवानों पर हत्या का केस दर्ज; परिवार ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
पत्रकार राणा अय्यूब को मिली पिता समेत जान से मारने की धमकी! कनाडाई नंबर से आया कॉल, कॉलर के DP पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो
गोंडा: RPF हिरासत में दलित युवक की मौत, तीन जवानों पर हत्या का केस दर्ज; परिवार ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
यूपी एडेड स्कूल भर्ती: 1262 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ, लेकिन आरक्षण पर छिड़ा बड़ा विवाद
गोंडा: RPF हिरासत में दलित युवक की मौत, तीन जवानों पर हत्या का केस दर्ज; परिवार ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
180 साल की सजा! मां ने प्रेमी से करवाया बेटी का शोषण, बच्ची को कहा- "तुम्हारे दिमाग में लगाया हिडन कैमरा, किसी को बताओगी तो..."

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com