राजस्थान: भेदभाव ऐसा कि 25 किमी दूर बाल कटवाने जाते हैं दलित, आईजी ने एसपी को लिखा पत्र

द मूकनायक से एलएलबी छात्र ने साझा की घटना, दलितों के बाल काटने से मना करने का आरोप.
राजस्थान के बारा जिले में अगस्त 2023 में वायरल हुआ वीडियो
राजस्थान के बारा जिले में अगस्त 2023 में वायरल हुआ वीडियो तस्वीर- साभार सोशल मीडिया

राजस्थान। राजस्थान के सिरोही जिले में जातीय भेदभाव का बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला इतना गंभीर हो गया कि आईजी मानवाधिकार को इस मामले में दखल देना पड़ा। उन्होंने एसपी सिरोही को इस मामले में पत्र लिखकर सभी थाना अधिकारियों को सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही इसका पालन न करने वाले के खिलाफ एससी एसटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं।

दरअसल, पूरा मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है। बीते 29 मई 2024 को आईजी मानवाधिकार किशन सहाय ने सिरोही जिले के एसपी को पत्र लिखा है। पत्र में आईजी ने कहा है, "ऐसा जानकरी में आया है और हमारे लिए खेद का विषय है कि आमजन के लिए खोली गई दुकानों में बाल्मीकि सहित भील और मेघवाल आदि जातियों के लोगों के बाल काटने से इंकार कर दिया जाता है, जो जातिगत भेदभाव तथा मानवाधिकार हनन की श्रेणी में आता है।"

उन्होंने एसपी सिरोही को सम्बोधित पत्र में आगे लिखा है कि आपके अधीनस्थ सभी थानाधिकारियों को पाबंद करें कि उनके इलाकों में हर बीट में आने वाले गांवों में जाति के आधार पर बाल काटने में भेदभाव नहीं किया जाए।

29 मई 2024 को आईजी मानवाधिकार द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को लिखा गया पत्र
29 मई 2024 को आईजी मानवाधिकार द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को लिखा गया पत्र तस्वीर- द मूकनायक

दुकान से धक्का देकर भगाया

इस घटना की सत्यता जानने के लिए द मूकनायक ने सिरोही जिले के लोगों से बातचीत की। सिरोही जिले के मकावल के रहने वाले मुकेश ने हमें बताया कि, "मैं विधि की पढ़ाई कर रहा हूं। मेरा ननिहाल रेवदार तहसील के भटाना गांव में पड़ता है। मैं तीन महीना पहले अपने ननिहाल गया हुआ था। इस दौरान गांव में मौजूद दुकान में मेरा छोटा भाई बाल कटाने गया था, तो दुकानदार ने बाल कटाने से मना कर दिया था। मुझे इस बात की जानकारी हुई तो मैं भी दुकान गया। उन लोगों ने बाल काटने से साफ़ इंकार कर दिया। दुकानदार का कहना था कि मैं तुम्हारी जाति के लोगों के बाल नहीं काटता। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया।"

मुकेश आगे बताते हैं, "मैं इस घटना को लेकर पास की चौकी पर गया और मौखिक शिकायत की। जिसके बाद पुलिस मौके पर गई। दुकानदार ने जरुरी काम की बात बताकर दुकान बंद कर दी। अगले दिन मैं फिर गया तो उन्होंने फिर यही किया और बाल काटने से मना कर दिया था। यह पहली बार नहीं है। पहले मेरे मकावल स्थित पैतृक निवास के पास मौजूद दुकान वाले भी चार पांच साल पहले ऐसा करते थे। फिर लोगों ने धरना किया था जिसके बाद यह मामला खत्म हुआ था।"

मुकेश बताते हैं कि, सिरोही में ऐसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भटाना के अलावा दत्तानि गांव में भी दुकानदारों द्वारा हमारे समाज के लोगों के बाल काटने से मना किया जा रहा है। वहां के रहने एक दोस्त ने बताया कि दलित समाज के लोगों को बाल कटाने के लिए 25 किमी दूर जाना पड़ता है। ऐसे में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।

अगस्त 2023 में सामने आया था मामला

राजस्थान के बारा जिले के अटरू थाना क्षेत्र के सहरोद गांव में दुकान पर बाल कटाने गए दलित समाज के व्यक्ति के बाल काटने से दुकानदार ने मना कर दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया अपर वायरल हुआ था। वहीं पीड़ित ने भी एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दूकानदार को कड़ी चेतावनी दी थी। जिसके बाद पीड़ित के बाल काटे गए थे।

आठ महीना पहले भी लिखा था पत्र

बीते 10 मार्च 2023 को आईजी मानवाधिकार किशन सहाय ने राजस्थान जिले के सभी पुलिस अधीक्षकों और पुलिस उपायुक्तों को पत्र लिखा था। उस समय में भी आईजी मानवाधिकार ने राजस्थान जिले के सभी अधिकारियों को पत्र लिखकर दलित समाज के लोगों के बाल काटने से मना करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

10 मार्च 2023 को आईजी मानवाधिकार द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को लिखा गया पत्र
10 मार्च 2023 को आईजी मानवाधिकार द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को लिखा गया पत्र तस्वीर- द मूकनायक

यह एक औपचारिक पत्र, समय-समय पर होता है जारी

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिरोही अनिल कुमार बेनीवाल ने द मूकनायक को बताया कि, "आईजी महोदय ने पत्र लिखकर दिषा निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में सभी थानाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह एक औपचारिक पत्र है। जो समय समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा जारी किया जाता है। मेरी पोस्टिंग तीन माह पहले हुई है,अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यदि ऐसी कोई घटना होगी तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।"

राजस्थान के बारा जिले में अगस्त 2023 में वायरल हुआ वीडियो
दिल्ली: झुलसाने वाली गर्मी के बीच आंगनवाड़ी में अभी भी आ रहे हैं मासूम
राजस्थान के बारा जिले में अगस्त 2023 में वायरल हुआ वीडियो
UP: शादी समारोह में पंखा घुमाने पर दलित युवक की पिटाई, मुकदमा दर्ज
राजस्थान के बारा जिले में अगस्त 2023 में वायरल हुआ वीडियो
एग्जिट पोल के बाद दलों के बीच अकुलाहट, जानिए पिछले लोकसभा चुनावों के अनुमान कितने सटीक रहे?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com