तिरुपति में दलित युवक का अपहरण, बर्बर पिटाई और फिरौती की धमकी — आरोपी पूर्व MLA का ड्राइवर, वीडियो बनाकर पिता को भेजा!

दलित युवक पवन कुमार को अगवा कर बेरहमी से पीटा गया, आरोपियों ने फिरौती मांगी और हत्या की धमकी दी; पूर्व YSRCP विधायक के करीबी शामिल
Dalit Youth Abducted and Assaulted in Tirupati; Links to Former YSRCP MLA Emerge.
तिरुपति में दलित युवक का अपहरण और पिटाई | YSRCP नेता के ड्राइवर पर गंभीर आरोप
Published on

तिरुपति (आंध्र प्रदेश) – आंध्र प्रदेश के तिरुपति से जाति आधारित हिंसा का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक दलित युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भूम्मना करुणाकर रेड्डी के करीबी लोगों के शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक पवन कुमार, जो पुलिचर्ला गांव का निवासी है और माला (अनुसूचित जाति) समुदाय से ताल्लुक रखता है, को बुधवार को अनिल रेड्डी और उसके साथी दिनेश ने निशाना बनाया। अनिल रेड्डी पूर्व विधायक भूम्मना करुणाकर रेड्डी का निजी ड्राइवर है और उस पर पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने पवन को एक कमरे में बंद कर लाठियों से बुरी तरह पीटा और इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। इसके बाद यह वीडियो पवन के पिता नीलम जयराजू को भेजा गया, जिसे पुलिस डराने-धमकाने की कार्रवाई मान रही है।

पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपियों ने उनके पति को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उन्होंने कहा, "उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो बेटे की किडनी बेच देंगे और उसकी लाश भेज देंगे।"

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आरोपी भूम्मना करुणाकर रेड्डी के कार्यालय में मौजूद थे। उस दौरान उनके बेटे अभिनय रेड्डी की उपस्थिति की भी बात सामने आ रही है।

तिरुपति ईस्ट डीएसपी भक्त वत्सलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अनिल रेड्डी और दिनेश घटना में शामिल थे। अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उससे पूछताछ के बाद एक और आरोपी जग्गारेड्डी उर्फ जगदीश को भी हिरासत में लिया गया है। अनिल, 'एसवीबी बाइक राइडर्स एंड रेंटल्स' नाम से बाइक किराए पर देने का व्यवसाय भी चलाता है।

हालांकि विवाद की शुरुआत किराए की मोटरसाइकिल को लेकर हुई थी, लेकिन पुलिस के अनुसार यह मामला जल्द ही जातीय नफरत और राजनीतिक प्रभाव के चलते हिंसक रूप में बदल गया।

मारपीट के बाद पवन को रिहा कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के मंत्री अनगनी सत्य प्रसाद ने कहा, "हम राज्य में किसी भी तरह की गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलिवेन्दुला में भी लोग अब इस तरह की हरकतों से तंग आकर टीडीपी की ओर रुख कर रहे हैं। तिरुमला और तिरुपति जैसे पवित्र स्थानों पर इस प्रकार की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं। हम इसे हल्के में नहीं लेंगे, सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

इस घटना को लेकर दलित संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष है। वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और राजनीतिक संरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

Dalit Youth Abducted and Assaulted in Tirupati; Links to Former YSRCP MLA Emerge.
गोरखपुर में 8वीं कक्षा के छात्र से अमानवीयता: बंधक बनाकर पीटा, थूक चटवाया; चंद्रशेखर आज़ाद बोले—यह संविधान पर हमला
Dalit Youth Abducted and Assaulted in Tirupati; Links to Former YSRCP MLA Emerge.
मंडल अधूरा क्यों? आजमगढ़ में सामाजिक न्याय पर विचार गोष्ठी, जातिगत जनगणना और आरक्षण पर उठे तीखे सवाल
Dalit Youth Abducted and Assaulted in Tirupati; Links to Former YSRCP MLA Emerge.
दूसरों का इलाज करने वाला आज खुद है इलाज का मोहताज: डॉक्टर राशिद की दर्दनाक दास्तां

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com