UP: दलित महिला से हुआ था दुष्कर्म, पंचायत के दबाव में हुआ था समझौता, दरिंदगी का वीडियो पति तक पहुंचा तो टूटी शादी

आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के मंगेतर को दुष्कर्म का वीडियो भेज दिया, जिसके चलते दलित महिला की शादी टूट गई।
UP: Dalit woman was raped, compromise was done under pressure from panchayat, marriage broke when the video of brutality reached her husband
AI Pic
Published on

मेरठ: अगस्त 2023 में एक 21 वर्षीय दलित महिला के साथ एक ऊंची जाति के व्यक्ति द्वारा कथित रूप से दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद, पंचायत में जबरन समझौता कराया गया और चुप रहने के लिए उसे 2.5 लाख रुपये दिए गए। लेकिन उसकी पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई।

इस भयावह घटना के बाद, पीड़िता का परिवार उत्पीड़न और सामाजिक दबाव से बचने के लिए अपने गांव से दूर चला गया। उन्होंने महिला की शादी एक दूर स्थान पर तय कर दी, लेकिन आरोपी को इसकी जानकारी मिल गई। आरोप है कि उसने पीड़िता के मंगेतर को दुष्कर्म का वीडियो भेज दिया, जिसके चलते शादी टूट गई।

इसके बाद हालात और बदतर हो गए। आरोपी के परिवार ने दिए गए पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए। लगातार मिल रही धमकियों और दबाव को सहन न कर पाने के कारण पीड़िता के पिता ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर ग्यानंजय सिंह से संपर्क किया। इसके बाद, लगभग दो साल बाद, गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई।

अपनी व्यथा बताते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, "मेरी बेटी के साथ जो हुआ, उसके बाद पंचायत में हमें जबरन 2.5 लाख रुपये लेकर समझौता करने पर मजबूर कर दिया गया। हम गांव छोड़कर चले गए, ताकि नई जिंदगी शुरू कर सकें। लेकिन जब मैंने अपनी बेटी की शादी तय की, तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो मंगेतर को भेज दिया, जिससे शादी टूट गई। अब हम क्या करें?"

पीड़िता की मां के साथ भी आरोपी के परिवार ने बदसलूकी की। पिता ने पुलिस को बताया, "वे हमारे पास पैसे वापस मांगने आए और हमें परेशान करने लगे। जब मेरी पत्नी ने विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए।"

इस मामले में हाफिजपुर थाना प्रभारी (एसएचओ) आशीष कुमार ने कहा, "पहले यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया था। अब जब शिकायत दर्ज कराई गई है, तो आईपीसी की धारा 376 (दुष्कर्म), 354 (महिला पर हमला या बल प्रयोग) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।"

एसएचओ ने कहा, "इस मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।"

UP: Dalit woman was raped, compromise was done under pressure from panchayat, marriage broke when the video of brutality reached her husband
पश्चिम बंगाल के इस गाँव में सालों से 130 दलित परिवारों को मंदिर में प्रवेश नहीं, रहवासी बोले— और नहीं, बस और नहीं!
UP: Dalit woman was raped, compromise was done under pressure from panchayat, marriage broke when the video of brutality reached her husband
MP के गुना में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से तीन वर्षीय मासूम की मौत, कर्मचारी शव छोड़कर भागे
UP: Dalit woman was raped, compromise was done under pressure from panchayat, marriage broke when the video of brutality reached her husband
छत्तीसगढ़: पंचायत चुनाव में जीतीं 6 महिलाएं, शपथ ग्रहण किये उनके पति, वीडियो वायरल

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com