सुबह एक्सरसाइज के बाद छात्र अचानक गायब हुआ… एक घंटे बाद पेड़ से लटका मिला शव, दलित छात्र की मौत से उठे कई सवाल!

तेलंगाना के निजामाबाद जिले के रेजिडेंशियल वेलफेयर कॉलेज में 19 वर्षीय गड्डम संतोष का शव पेड़ से लटका मिला; भाई ने प्रिंसिपल और पीटी टीचर की भूमिका पर जताया संदेह।
मौत
सांकेतिक चित्र
Published on

हैदराबाद: तेलंगाना के निजामाबाद जिले स्थित एक सामाजिक कल्याण आवासीय जूनियर कॉलेज में 19 वर्षीय दलित छात्र गड्डम संतोष ने आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार, 19 जुलाई की सुबह उस समय सामने आई जब उसका शव कॉलेज कैंपस में एक पेड़ से लटका मिला।

घटना उस समय हुई जब छात्र सुबह के वर्कआउट के बाद नहाने गया था। कॉलेज प्रशासन के अनुसार, संतोष आखिरी बार सुबह 6:40 बजे देखा गया था। जब वह काफी समय तक वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई और करीब 7:40 बजे उसका शव कॉलेज परिसर में पेड़ से लटका पाया गया।

प्रशासन ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरूर के सरकारी अस्पताल भेजा गया और फिर परिवार को सौंप दिया गया।

गड्डम संतोष एक गरीब दलित परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता दुबई में काम करते हैं, जबकि दो बड़े भाई हैदराबाद में नौकरी करते हैं।

कॉलेज के क्षेत्रीय समन्वयक जी. पुनाचंदर राव ने मीडिया के हवाले से बताया, “संतोष पढ़ाई में अच्छा था। उसने हाल ही में तेलुगु माध्यम से इंग्लिश माध्यम में शिफ्ट किया था, संभव है कि यह बदलाव उसके लिए तनावपूर्ण रहा हो।”

हालांकि, परिवार इस मामले में गड़बड़ी की आशंका जता रहा है। मृतक के भाई श्रीनु ने अमरूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल और फिजिकल ट्रेनर की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की जांच की मांग की है।

ममाले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मौत
‘धड़क 2’ में दलित किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी बोले: "इस किरदार से बाहर आने में छह महीने लग गए"
मौत
चुनाव आयोग पर टूटता भरोसा! बिहार के दलित मतदाता क्या सोच रहे हैं?
मौत
21 जुलाई जयंती: जब गीतकार आनंद बक्षी से हुई भूल- मुस्लिम किरदार के बोल में 'राम' नाम, आज भी सुपरहिट है ये गीत!

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com