बिग बॉस मराठी सीजन 6: 'भीम कन्या' दिव्या शिंदे 'सरकार' की धमाकेदार एंट्री, जय भीम के नारों से गूंजा घर

दिव्या का संघर्ष हाल ही में सिंहगड़ लॉ कॉलेज एडमिशन विवाद से चरम पर पहुंचा, जहां उन्होंने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन ने कॉलेज प्रबंधन पर दबाव बनाया और मामला पूरे महाराष्ट्र में सुर्खियों में रहा।
 दिव्या बौद्ध धर्म के प्रचार और सामाजिक न्याय के लिए सोशल मीडिया का हथियार बखूबी इस्तेमाल करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर भी जय भीम से जुड़े वीडियो वायरल हैं, जहां वे अन्याय के खिलाफ यल्गार देती नजर आती हैं।
दिव्या बौद्ध धर्म के प्रचार और सामाजिक न्याय के लिए सोशल मीडिया का हथियार बखूबी इस्तेमाल करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर भी जय भीम से जुड़े वीडियो वायरल हैं, जहां वे अन्याय के खिलाफ यल्गार देती नजर आती हैं। सोशल मीडिया
Published on

मुंबई- रितेश देशमुख की होस्टिंग में कलर्स मराठी पर 11 जनवरी से शुरू हुए बिग बॉस मराठी सीजन 6 के ग्रैंड प्रीमियर ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली रही 14वीं कंटेस्टेंट के रूप में एंटर हुईं सामाजिक कार्यकर्ता दिव्या शिंदे उर्फ 'सरकार' की एंट्री। घर में कदम रखते ही उन्होंने 'जय भीम, जय शिवराय, जय अण्णा' के जोरदार नारे लगाए, जो पूरे शो में गूंज उठे। सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके इस पल ने उन्हें 'महाराष्ट्र की वाघिणी' के रूप में स्थापित कर दिया।

दिव्या शिंदे, जिन्हें इंस्टाग्राम पर @sarkar__611 के नाम से हजारों फॉलोअर्स मिले हैं, महाराष्ट्र में दलित समाज की मजबूत आवाज और अंबेडकरवादी विचारधारा की कट्टर प्रहरी के रूप में जानी जाती हैं। 20 के दशक की यह युवा कार्यकर्ता 'सरकार सेना' नामक संगठन की प्रमुख हैं, जो जातिगत भेदभाव, शिक्षा में आरक्षण उल्लंघन और दलित अधिकारों के लिए सड़कों पर संघर्ष करती है। उनके वीडियो रील्स में अक्सर 'तुम कल भी आंबेडकर से डरते थे, तुम आज भी डरते हो, और तुम डरते रहोगे!' जैसे आक्रामक संदेश सुनाई देते हैं, जो युवा दलितों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

दिव्या शिक्षा संस्थानों में आरक्षण उल्लंघन, दलित छात्रों पर अत्याचार और सामाजिक अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरती हैं। उनके नेतृत्व में सरकार सेना ने कई अभियान चलाए हैं, जो युवा दलितों को संगठित करने में सफल रहे हैं।

दिव्या का संघर्ष हाल ही में सिंहगड़ लॉ कॉलेज एडमिशन विवाद से चरम पर पहुंचा, जहां उन्होंने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाते हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन ने कॉलेज प्रबंधन पर दबाव बनाया और मामला पूरे महाराष्ट्र में सुर्खियों में रहा। खुद को 'भीम कन्या' कहलवाने वाली दिव्या बौद्ध धर्म के प्रचार और सामाजिक न्याय के लिए सोशल मीडिया का हथियार बखूबी इस्तेमाल करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर भी जय भीम से जुड़े वीडियो वायरल हैं, जहां वे अन्याय के खिलाफ 'एल्गार' (चेतावनी) देती नजर आती हैं।

बिग बॉस में उनकी एंट्री को दलित समाज के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। ग्रैंड प्रीमियर के दौरान उन्होंने कहा, "महाराष्ट्राच्या वाघिणीकडून जय भीम... आपलं मनापासून स्वागत!" यह बयान न सिर्फ शो को राजनीतिक रंग दे रहा है, बल्कि दर्शकों को उनकी साहसी छवि से जोड़ रहा है। फैंस उन्हें 'पावरफुल भीम कन्या' कहकर सपोर्ट कर रहे हैं। दिव्या के अलावा अन्य कंटेस्टेंट्स में राकेश बापट, सोनाली राउत और विशाल कोटियन जैसे रिटर्निंग प्लेयर्स भी शामिल हैं। शो रोज रात 8 बजे कलर्स मराठी और जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा है।

 दिव्या बौद्ध धर्म के प्रचार और सामाजिक न्याय के लिए सोशल मीडिया का हथियार बखूबी इस्तेमाल करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर भी जय भीम से जुड़े वीडियो वायरल हैं, जहां वे अन्याय के खिलाफ यल्गार देती नजर आती हैं।
POCSO में रोमियो-जूलियट क्लॉज: झूठे मामलों में कैसे बनेगा युवा जोड़ों के लिए सुरक्षा कवच?
 दिव्या बौद्ध धर्म के प्रचार और सामाजिक न्याय के लिए सोशल मीडिया का हथियार बखूबी इस्तेमाल करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर भी जय भीम से जुड़े वीडियो वायरल हैं, जहां वे अन्याय के खिलाफ यल्गार देती नजर आती हैं।
मेरठ हत्याकांड: सांसद चंद्रशेखर आजाद की पुलिस से रोड पर धक्कामुक्की! दबाव के बाद आरोपी को हरिद्वार में धर दबोचा, बेटी बरामद

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com