राजस्थान: बालोतरा में दलित किसान के खेत की बाड़ जलाई, जातिगत गाली और जान से मारने की धमकी का आरोप

बालोतरा के टापरा गांव में दलित किसान के साथ मारपीट और धमकी; खेत की बाड़ जलाई, पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप
Balotara: Dalit farmer's field set on fire, caste abuse and death threats
बालोतरा: दलित किसान के खेत में आग लगाई, जातिगत गाली और जान से मारने की धमकी
Published on

राजस्थान: बालोतरा जिले के टापरा गांव में एक दलित किसान के खेत को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। आरोप है कि पास के खेत मालिक ने न केवल खेत की बाड़ में आग लगाई, बल्कि जातिगत गालियां दीं और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

यह घटना छगना राम मेघवाल के खेत में हुई, जहां मोहनलाल भील खेती का काम कर रहे थे। पीड़ित मोहनलाल का कहना है कि पड़ोसी खेत मालिक, उम्मेदसिंह, लगातार उन पर दबाव बना रहा था और उसने कई बार उन पर हमला करने की कोशिश की।

पीड़ित पक्ष का यह भी दावा है कि घटना का एक वीडियो उनके पास मौजूद है, जिसमें आरोपी उम्मेदसिंह खुलेआम जातिसूचक गालियां देते हुए, मारपीट करते हुए और तलवार से जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। हाल ही में, आरोपी ने खेत की बाड़ को आग लगा दी, जिससे काफी नुकसान हुआ।

इस मामले में मोहनलाल भील ने पुलिस थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है। हालांकि, गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने में दो दिन की देरी की और अभी तक इस मामले में अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखाई है।

ग्रामीणों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

दलित समाज और गांव के लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से समाज में भय का माहौल पैदा हो रहा है। उन्होंने पुलिस से यह भी अपेक्षा जताई है कि वह इस मामले को संवेदनशीलता के साथ ले और दलित समाज की शिकायतों पर तुरंत और निष्पक्ष कार्रवाई करे, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Balotara: Dalit farmer's field set on fire, caste abuse and death threats
दिल्ली विश्वविद्यालय में बड़ा अकादमिक बदलाव: सिलेबस से हटी मनुस्मृति, अब छात्र पढ़ेंगे 'शुक्रनीति'
Balotara: Dalit farmer's field set on fire, caste abuse and death threats
प्रयागराज: लड़की बनने की चाह में UPSC छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, वीडियो देखकर खुद ही कर डाली अपनी सर्जरी!
Balotara: Dalit farmer's field set on fire, caste abuse and death threats
TM Investigation: हिंदू–मुस्लिम बहस और DNA का धर्म से संबंध की असलियत क्या कहती है?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com