प्रयागराज/उत्तर प्रदेश: संगमनगरी प्रयागराज से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिविल सेवा (UPSC) की तैयारी कर रहे 20 साल के एक छात्र ने लड़की बनने की चाहत के चलते एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग है। छात्र ने ऑनलाइन वीडियो देखकर खुद ही अपना लिंग बदलने की कोशिश की और अपने गुप्तांग को आंशिक रूप से काट लिया।
यह खतरनाक कोशिश बुरी तरह असफल रही और अत्यधिक खून बहने से छात्र की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसआरएन अस्पताल के एक वरिष्ठ सर्जन डॉ. संतोष सिंह ने जानकारी दी कि फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया, "मरीज ने हमें बताया कि वह 14 साल की उम्र से ही अपना लिंग बदलना चाहता था और उसके मन में एक लड़की की तरह जीवन जीने की प्रबल इच्छा थी।"
रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र ने लिंग परिवर्तन की सर्जिकल प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए ऑनलाइन वीडियो देखे थे और एक स्थानीय डॉक्टर से भी इस बारे में सलाह ली थी। इसके बाद मंगलवार को उसने खुद को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया और एक सर्जिकल ब्लेड की मदद से अपने गुप्तांग को काटने का प्रयास किया। लेकिन जैसे ही एनेस्थीसिया का असर कम हुआ, उसे असहनीय दर्द होने लगा और भारी रक्तस्राव शुरू हो गया।
जब उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी, तो उसने हिम्मत करके अपने मकान मालिक से मदद की गुहार लगाई। उसे फौरन एम्बुलेंस से तेज बहादुर सप्रू अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसआरएन अस्पताल में रेफर कर दिया।
यह छात्र मूल रूप से अमेठी का रहने वाला है और उसके पिता किसान हैं जबकि मां एक गृहिणी हैं। वह प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में किराए के कमरे में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। छात्र ने डॉक्टरों को यह भी बताया कि लिंग बदलने की बेचैनी के कारण वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था।
डॉ. सिंह ने कहा, "हमने उसके परिवार के सदस्यों को लिंग पुनर्निर्धारण सर्जरी (Sex Reassignment Surgery) सहित अन्य सभी विकल्पों के बारे में सूचित कर दिया है।" उन्होंने यह भी बताया कि छात्र को सही मार्गदर्शन और परामर्श देने के लिए मनोरोग विभाग की एक टीम भी उसका मूल्यांकन करेगी।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.