गुजरात: दलित छात्र को स्कॉलरशिप मिलने पर नाराज सवर्ण छात्रों ने पीटा, मुकदमा दर्ज

राजकोट जिले के एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का मामला, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने नहीं की प्रभावी कार्रवाई
मारवाड़ी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, राजकोट
मारवाड़ी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, राजकोटPic- Google

गुजरात। राजकोट जिले के एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में एक दलित छात्र को साथी सवर्ण जाति के छात्रों ने पीटा। मामले में, छात्र ने बीते 10 फरवरी 2023 को एफआईआर दर्ज कराई है। जबकि, मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधन सूचना से इनकार करता रहा। हालांकि एफआईआर के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को नोटिस जारी कर सोमवार के लिए तलब किया है। अन्य मामले में पुलिस जांच कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

राजकोट के कुवड़वा क्षेत्र में मारवाड़ी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में नई टोरा कृष्णा पार्क स्ट्रीट नम्बर 3 के रहने वाले दर्शित भाई हरेशभाई मकवाना (20) आईटी दूसरे साल का छात्र हैं। दर्शित मकवाना अनुसूचित जाति समाज से आते हैं। दर्शित मकवाना ने बताया, "मुझे सरकार की तरफ से मुफ्त पढ़ाई करने के लिए फ्री-शिप कार्ड मिला हुआ है। मेरा एडमिशन जीरो फीस पर हुआ है। सुजल अशोक भाई नरोदिया और नंदनकुमार गामी मेरे साथ पढ़ते हैं। वह स्वर्ण जाति के हैं। आज से छह महीने पहले जब मैं अपनी कक्षा में था तो मेरे साथ पढ़ने वाले सुजल और नन्द कुमार गामी ने मेरी जीरो फीस पर पढ़ाई को लेकर झगड़ा किया। वह मुझसे कह रहे थे कि- तुम्हे सरकार से फ्री-शिप कार्ड मिला है इसलिए तुम पढ़ रहे हो नहीं तो तुम इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने लायक नहीं हो।"

मारवाड़ी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, राजकोट
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मियों व छात्रों के बीच रार, दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थियों पर टूटा पुलिस का कहर

दर्शित आगे बताते हैं, "9 फरवरी 2023 को मैं अपनी क्लास के बाहर खड़ा था। हमारे यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र रवि मेरे पास आया। मुझसे मेरे बारे में पूछने लगा और मुझे धमकाया भी। वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था। कुछ देर बाद वह वहां से चला गया। दोपहर में लंच के समय लगभग एक बजे के बाद जब मैं कैंटीन जा रहा था तब रवि और सुजल मेरे पास आए और मुझे जान से मारने की दोबारा धमकी दी और चले गए।"

दर्शित ने डरे-सहमे हुए शब्दों में बताता है, "10 फरवरी 2023 की सुबह 9 बजे मैं यूनिवर्सिटी में था। सुजल और नंदन कुमार गामी मुझे लेकर बात करते हुए मेरा मज़ाक उड़ा रहे थे। मैंने उस ओर ध्यान नहीं दिया। सुबह के साढ़े दस बज रहा था। मुझे कुछ ठीक नहीं लगा और मैं अपनी एक्टिवा से वापस घर जाने लगा। तभी सुजल और नंदन कुमार कार लेकर पीछे से आ गए। उनके साथ रवि भी मौजूद था। उन्होंने मेरी एक्टिवा के आगे कार लगा दी। सभी लोग लाठी और डंडे लेकर कार से बाहर निकले और मुझे बुरी तरह पीटा।"

"चारों लोगों ने मुझे बुरी तरीके से लाठी से पीटा। सुजल मेरे ऊपर चढ़ गए और मेरे मुंह पर वार करने लगे, जिससे बेहोश हो गया। जब होश में आया तो पिता के पास गया और घटना के बारे में बताया", दर्शित ने बताया।

मारवाड़ी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, राजकोट
इस कॉलेज में 'सरनेम' नहीं, सिर्फ नाम से सभी की पहचान!

पिता ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत की

दर्शित ने बताया कि, "मेरे पिता एचओडी से मिले और इस घटना के बारे में बात की। मुझे शरीर में दर्द हो रहा था इसलिए 108 एम्बुलेंस को बुलाया। मेरे पिता एम्बुलेंस से मुझे राजकोट के सरकारी अस्पताल ले गए और भर्ती कराया। मेरा इलाज चल रहा है।"

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बीते 10 फरवरी 2023 को पीड़ित छात्र की तहरीर पर कुवड़वा थाने में सूरज नरोदिया, नंदकुमार गामी, पूरव और एक अज्ञात छात्र के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मारवाड़ी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी, राजकोट
मध्य प्रदेश: एग्रीकल्चर के फर्जी कॉलेज धड़ल्ले से बांट रहे डिग्रियां, लैब और टीचर तक नहीं!

जानिए क्या बोले जिम्मेदार?

इस मामले में मारवाड़ी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नरेश जडेजा ने बताया, "जिस दिन यह घटना हुई हम पीड़ित छात्र के साथ उसका इलाज कराने के लिए गए थे। इसके साथ ही थाने में शिकायत के समय भी यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके साथ था। इस मामले में आरोपी छात्रों को नोटिस जारी कर सोमवार यानी 13 फरवरी 2023 को छात्रों को तलब किया गया है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com