आंध्र प्रदेश: कोनसीमा ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाले दलित छात्र को उसके दो सहपाठियों ने कथित तौर पर गर्म इस्त्री से दाग दिया। घटना के बाद छात्र को गंभीर रूप से जलन होने लगी, लेकिन हॉस्टल स्टाफ ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला मोरमपुडी इलाके का है। जब पीड़ित छात्र की मां उससे मिलने हॉस्टल पहुंचीं, तो उन्होंने उसके शरीर पर जलने के निशान देखे। पूछताछ करने पर बेटे ने पूरी घटना का खुलासा किया। इसके बाद मां ने उसे तुरंत रज़ोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह इलाज करवा रहा है।
जानकारी के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में शामिल तीनों छात्र दलित समुदाय से आते हैं। पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त को हॉस्टल में बच्चों के लिए एक फ़िल्म दिखाई गई थी। इसके बाद दो छात्रों ने हॉस्टल के निगरानी कैमरे (CCTV) को निकालकर पीड़ित छात्र के बैग में रख दिया।
जब कैमरा गायब पाया गया, तो हॉस्टल इंचार्ज ने तीनों छात्रों को बुलाया। उस दौरान पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके सहपाठियों ने यह शरारत की थी। इसी बात से नाराज़ होकर दोनों छात्रों ने 18 अगस्त को पीड़ित को अपने कमरे में बुलाया और उसके पेट व हाथों पर गर्म इस्त्री से दाग दिया।
इस अमानवीय घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित छात्र का इलाज अस्पताल में जारी है।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.