आंध्र प्रदेश में हॉस्टल के अंदर दलित छात्र को गर्म इस्त्री से दागा, स्कूल स्टाफ पर अनदेखी करने का आरोप

कोनसीमा ज़िले के मोरमपुडी में निजी स्कूल हॉस्टल में दलित छात्र पर सहपाठियों का हमला, मां ने देखकर कराया इलाज, पुलिस जांच में जुटी।
Dalit Student
दलित छात्र(सांकेतिक तस्वीर)
Published on

आंध्र प्रदेश: कोनसीमा ज़िले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाले दलित छात्र को उसके दो सहपाठियों ने कथित तौर पर गर्म इस्त्री से दाग दिया। घटना के बाद छात्र को गंभीर रूप से जलन होने लगी, लेकिन हॉस्टल स्टाफ ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

मां की नज़र पड़ी तो खुला राज़

पुलिस के मुताबिक, यह मामला मोरमपुडी इलाके का है। जब पीड़ित छात्र की मां उससे मिलने हॉस्टल पहुंचीं, तो उन्होंने उसके शरीर पर जलने के निशान देखे। पूछताछ करने पर बेटे ने पूरी घटना का खुलासा किया। इसके बाद मां ने उसे तुरंत रज़ोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह इलाज करवा रहा है।

सभी छात्र दलित समुदाय से

जानकारी के अनुसार, इस पूरे प्रकरण में शामिल तीनों छात्र दलित समुदाय से आते हैं। पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त को हॉस्टल में बच्चों के लिए एक फ़िल्म दिखाई गई थी। इसके बाद दो छात्रों ने हॉस्टल के निगरानी कैमरे (CCTV) को निकालकर पीड़ित छात्र के बैग में रख दिया।

कैमरे की गुमशुदगी से शुरू हुआ विवाद

जब कैमरा गायब पाया गया, तो हॉस्टल इंचार्ज ने तीनों छात्रों को बुलाया। उस दौरान पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके सहपाठियों ने यह शरारत की थी। इसी बात से नाराज़ होकर दोनों छात्रों ने 18 अगस्त को पीड़ित को अपने कमरे में बुलाया और उसके पेट व हाथों पर गर्म इस्त्री से दाग दिया।

पुलिस की जांच जारी

इस अमानवीय घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित छात्र का इलाज अस्पताल में जारी है।

Dalit Student
लखनऊ में दलित किसान को नायब तहसीलदार ने मारा थप्पड़, कान से निकलने लगा खून तो PGI में हुआ भर्ती; चंद्रशेखर आज़ाद बोले– 'यह इंसाफ़ की जंग है'
Dalit Student
गया का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल ठप! इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल से OPD बंद, ₹40,000 स्टाइपेंड पर अड़े
Dalit Student
तिरुनेलवेली दलित हत्या कांड: CM स्टालिन की कविन के पिता से मुलाकात, उठीं 3 बड़ी मांगें – क्या बदलेगी DMK की राजनीति?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com