गया का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल ठप! इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल से OPD बंद, ₹40,000 स्टाइपेंड पर अड़े

ANMCH Gaya Intern Doctors Strike: OPD बंद, Emergency चालू – स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग तेज
ANMCH Gaya Intern Doctors Strike
ANMCH Gaya Intern Doctors Strike: OPD Services बंद, ₹40,000 Stipend की मांग
Published on

गयाजी। बिहार के मगध प्रमंडल का सबसे बड़ा और इकलौता सरकारी अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (एएनएमसीएच) में इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल के कारण इलाज प्रभावित हो गया है। इंटर्न डॉक्टरों ने अपने स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप कर दी हैं। हालांकि, मरीजों की गंभीर जरूरतों को देखते हुए इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं।

इंटर्न डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें फिलहाल 20 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाता है, वह भी नियमित रूप से नहीं मिल रहा है। डॉक्टरों ने मांग की है कि स्टाइपेंड को 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया जाए। उन्होंने बताया कि देश के अन्य राज्यों, जैसे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इंटर्न डॉक्टरों को 40 से 43 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड दिया जा रहा है।

इंटर्न डॉक्टर आर्य अशोक, डॉ. अंकिता और डॉ. हिमांशु कुमार ने एक सुर में कहा कि हम लोगों ने अस्पताल अधीक्षक, वरीय पदाधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक अपनी मांग रखी। कई बार आवेदन भी दिया, मुलाकात भी की, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। वास्तविक वृद्धि अब तक नहीं हुई। मजबूर होकर हम लोग ओपीडी सेवाएं बंद कर हड़ताल पर बैठे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हड़ताल के कारण इमरजेंसी सेवाओं पर अतिरिक्त दबाव पड़ गया है। रोस्टर ड्यूटी से अलग अतिरिक्त डॉक्टरों को भी काम करना पड़ रहा है। हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि स्टाइपेंड को 40 हजार रुपए किया जाए। जब तक यह मांग पूरी नहीं होगी, हम लोग हड़ताल जारी रखेंगे।”

हड़ताल की वजह से अस्पताल आने वाले मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। हरी लाल केशरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने आए थे। एक्स-रे तो हो गया था लेकिन रिपोर्ट लेने आए तो डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से दिक्कत हो रही है। ओपीडी बंद होने से मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।

इंटर्न डॉक्टर आर्य अशोक ने कहा कि मरीजों की ज़रूरत को देखते हुए इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं की गई हैं। हालांकि, वहां पर भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकार हमारी मांग पूरी करे तभी हड़ताल समाप्त होगी।

ANMCH Gaya Intern Doctors Strike
तिरुनेलवेली दलित हत्या कांड: CM स्टालिन की कविन के पिता से मुलाकात, उठीं 3 बड़ी मांगें – क्या बदलेगी DMK की राजनीति?
ANMCH Gaya Intern Doctors Strike
MP में Inter-Caste Marriage का खौफनाक अंजाम: पत्नी के परिजनों की बेरहमी से पिटाई के बाद दलित युवक की मौत
ANMCH Gaya Intern Doctors Strike
रूपेश कुमार सिंह की सेहत खराब, व्याकुल परिजनों ने जेल महानिरीक्षक को लिखा पत्र

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com