नई दिल्ली। गर्मी की छुट्टियों को पढ़ने-पढ़ाने के उत्सव में बदलने के लिए राजकमल प्रकाशन समूह 29 मई से 9 जून 2025 तक ऑनलाइन बुक फेयर का आयोजन कर रहा है। इस दौरान पुस्तकप्रेमियों को समूह की सभी पुस्तकें आकर्षक छूट पर उपलब्ध करायी जाएगी। यह पहल सुदूर इलाकों में रहनेवाले उन पुस्तकप्रेमियों को समर्पित है जो अक्सर पुस्तक मेलों तक नहीं पहुँच पाते हैं।
ऑनलाइन बुक फेयर के दौरान राजकमल प्रकाशन समूह से प्रकाशित हिन्दी की क्लासिक और समकालीन लेखकों की 6000 से अधिक किताबें विशेष छूट के साथ उपलब्ध होंगी। पाठकों की सुविधा के लिए हर आयुवर्ग को ध्यान में रखकर विभिन्न विधाओं की किताबों के कई सेट तैयार किए गए हैं। बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई 120 से अधिक किताबें और कई कॉम्बो सेट भी उपलब्ध होंगे। साथ ही पाठकों को किताबों की खरीद पर कई आकर्षक उपहार भी दिए जाएँगे। पुस्तकप्रेमियों को राजकमल प्रकाशन समूह की वेबसाइट के साथ-साथ व्हाट्सएप के जरिए ऑर्डर करने की भी सुविधा होगी।
राजकमल प्रकाशन समूह के कार्यकारी निदेशक आमोद महेश्वरी ने जानकारी देते हुए कहा, “यह वार्षिक आयोजन मुख्य रूप से उन पुस्तकप्रेमियों के लिए है, जो उन सुदूर क्षेत्रों में रहते हैं जहाँ अक्सर पुस्तक मेलों का आयोजन नहीं होता है। हमारी कोशिश है कि हर साहित्यप्रेमी तक उनकी मनपसंद किताबें आसानी से पहुँचें। इसी सोच के साथ हमने इस पहल को शुरु किया, जिसे पाठकों ने बड़े उत्साह से अपनाया। पाठकों से मिली सराहना और सकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने हमें इसे हर साल जारी रखने का हौसला दिया। इसी का परिणाम है कि यह सिलसिला पिछले चार वर्षों से लगातार जारी है।”
उन्होंने कहा, “राजकमल प्रकाशन समूह उत्कृष्ट कृतियों के प्रकाशन के साथ-साथ पाठकों के अनुभव को बेहतर बनाने वाले नवाचारों के लिए भी जाना जाता है। हमारी वेबसाइट और व्हाट्सएप के माध्यम से अब किताबें खरीदना पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक हो गया है। हम ऑर्डर को अगले दिन डिस्पैच, तेज़ और सुरक्षित डिलीवरी और रीयल-टाइम ट्रैकिंग जैसी सेवाओं के साथ पाठकों तक पहुँचा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर पाठक को एक भरोसेमंद और सहज अनुभव मिले।”
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.