दिनभर की प्रमुख खबरें: गर्भपात का आदेश होने के 24 घन्टे के भीतर ले जाएं अस्पताल- दिल्ली हाईकोर्ट

दिनभर की प्रमुख खबरें: गर्भपात का आदेश होने के 24 घन्टे के भीतर ले जाएं अस्पताल- दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली। भारत में पिछले बारह घण्टे में कई घटनाएं सामने आई हैं। यूपी के मुरादाबाद में बीजेपी नेता की तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं हापुड़ जिले में राह चलते छात्राओं से छेड़खानी और छींटाकशी करना व्यक्ति को भारी पड़ गया। आक्रोशित छात्राओं ने व्यक्ति की जमकर पिटाई की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली में एक स्कूल में सफाई कर्मी द्वारा कथित तौर पर 3 साल की मासूम से यौन शोषण की घटना को स्वतः संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार सहित पुलिस को नोटिस जारी किया है। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अन्य सुनवाई में आदेश देते हुए कहा है कि यौन उत्पीड़न की शिकार महिला के गर्भपात का आदेश जारी होने के 24 घण्टे के भीतर अस्पताल ले जाना पड़ेगा। इसके साथ ही जल्दबाजी में अस्पताल से उसे छुट्टी नहीं दी जाए, जिससे उसकी जान का खतरा हो सकता है।

यूपी के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ सोसायटी में भाजपा नेता अनुज चौधरी की सरेराह हत्या करके तीन बाइक सवार फरार हो गए। महज 40 सेकेंड के अंदर आरोपितों ने सोसायटी के अंदर पैदल घूम रहे भाजपा नेता को पहली गोली चलती हुई बाइक से मारी। जैसे ही जमीन पर अनुज गिरा, वैसे बाइक से दो आरोपित उतरे और ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। इस दौरान कई फायर मिस भी हुए। जिस पर एक आरोपित ने दूसरा असलहा निकालकर सिर पर फायर किया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने भाजपा नेता अनुज चौधरी पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दीं और बड़े आराम से फरार हो गए। घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन और पड़ोसी तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अनुज चौधरी को मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भाजपा किसान मोर्चा से जुड़े और भाजपा के कद्दवार नेताओं और मंत्रियों के करीबी अनुज चौधरी की मौत की खबर के बाद एसएसपी हेमराज मीणा सहित तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 28 साल के अनुज चौधरी संभल जनपद के असमोली थाना इलाके के ग्राम एचोडा कम्बोह के रहने वाले थे और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चे से जुड़े हुए थे।

मनचले की छात्राओं ने की धुनाई, वायरल हुआ वीडियो

यूपी के हापुड़ जिले में स्वर्ग आश्रम रोड पर सरे बाजार एकेपी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे युवक की डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया, हालांकि उसे विक्षिप्त बताया जा रहा है। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद एकेपी इंटर कॉलेज की छात्राएं स्वर्ग आश्रम रोड से गुजर रही थीं। पक्का बाग चौराहे के पास सड़क किनारे मौजूद एक युवक ने छात्राओं को गालियां देनी शुरू कर दीं। इससे नाराज छात्राओं ने युवक को सबक सिखाने के उद्देश्य से आस-पास पड़े बांस आदि उठाकर हमला बोल दिया। युवक ने भी डंडे से युवतियों पर हमला बोल दिया। छात्राएं युवक पर भारी पड़ीं और उसकी जमकर धुनाई की। मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को रोका। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपी युवक विक्षिप्त है, उसके परिजनों को बुलाया गया है। इस संबंध में आस-पास के व्यापारियों से भी बात की गई है।

मासूम के यौन उत्पीड़न पर हाईकोर्ट ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने स्कूल के एक सफाईकर्मी द्वारा 3 साल की मासूम के कथित यौन शोषण पर एक घटना पर खुद से संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की है। साउथ दिल्ली के पंचशील एन्क्लेव इलाके से जुड़े इस मामले में दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। इसकी जानकारी रिपोर्ट के जरिए कोर्ट को देने का हाईकोर्ट में निर्देश दिया है।

चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सौरभ बनर्जी की बेंच ने कहा है कि घटना एक अखबार में छपी खबर को हाईकोर्ट के एक जज द्वारा उसके संज्ञान में लाया गया। अथॉरिटीज को दो हफ्ते के अपनी अपनी स्टेटस रिपोर्ट दायर करनी है। आदेश 8 अगस्त को जारी किया गया था। कोर्ट ने दिल्ली सरकार के स्थाई वकील संतोष कुमार त्रिपाठी को निर्देश देते हुए कहा है कि स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करते समय माइनर के साथ उसके माता-पिता के नाम को छुपा कर रखा जाए। पुलिस ने 3 अगस्त को कहा था कि साउथ दिल्ली के पंचशील एन्क्लेव इलाके के एक स्कूल में बच्चे का कथित तौर पर यौन उत्पीडन किया गया था। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि 1 अगस्त को सुबह 11.46 बजे एंक्लेव में चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास एक स्कूल में बच्ची के साथ दुर्व्यवहार के संबंध में हौज खास पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई थी। दिल्ली पुलिस ने स्कूल का दौरा किया नाबालिग और उसकी चाची से मुलाकात की पीडि़त बच्ची ने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी अर्जुन कुमार ने उसका कथित तौर पर यौन शोषण किया।

गर्भपात का आदेश होने के 24 घन्टे के भीतर ले जाएं अस्पताल-दिल्ली हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में यौन उत्पीड़न से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के लिए अधिकारियों और डॉक्टरों द्वारा पालन किए जाने वाले निर्देशों को जारी किया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि यौन उत्पीड़न की शिकार महिला के गर्भपात का आदेश जारी होने के बाद पुलिस को पीडि़ता को 24 घंटे के भीतर अस्पताल ले जाना चाहिए।

न्यायमूर्ति स्वर्णकांत शर्मा ने ऐसे मामलों में विशेषकर नाबालिगों से जुड़े मामलों में, चिकित्सकों द्वारा निभाई जाने वाली ‘‘महत्वपूर्ण भूमिका’’ पर जोर दिया। इसके साथ उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में भ्रूण को साक्ष्य के लिए संरक्षित किया जाए तथा पीड़िता को जल्दबाजी में अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाए, जिससे उसकी जान को खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें-
दिनभर की प्रमुख खबरें: गर्भपात का आदेश होने के 24 घन्टे के भीतर ले जाएं अस्पताल- दिल्ली हाईकोर्ट
प्रोफेसर ने कहा था 'तुम आईआईटी के लायक नहीं', आज वही दलित शोधार्थी अमरीका की प्रयोगशाला प्रणाली का हिस्सा
दिनभर की प्रमुख खबरें: गर्भपात का आदेश होने के 24 घन्टे के भीतर ले जाएं अस्पताल- दिल्ली हाईकोर्ट
विश्व आदिवासी दिवस: जल, जंगल और जमीन पर मूलनिवासियों ने मांगा पूरा हक
दिनभर की प्रमुख खबरें: गर्भपात का आदेश होने के 24 घन्टे के भीतर ले जाएं अस्पताल- दिल्ली हाईकोर्ट
राजस्थान में ओबीसी आरक्षण 21 से बढ़कर 27 प्रतिशत होगा

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com