मध्य प्रदेश: सामाजिक न्याय यात्रा अंतिम पड़ाव की ओर, जानिए क्यों निकाली जा रही है पदयात्रा?

प्रदेश में दलित,आदिवासी, पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को लेकर आजाद समाज पार्टी 'सामाजिक न्याय यात्रा' और दूसरी तरफ सरकारी नीतियों, कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु भारतीय जनता पार्टी निकाल रही विकास यात्रा।
आजाद समाज पार्टी निकालेगी सामाजिक न्याय यात्रा
आजाद समाज पार्टी निकालेगी सामाजिक न्याय यात्रा

भोपाल। भीम आर्मी के आह्वान पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 फरवरी को हजारों की संख्या में दलित वर्ग के लोग आरक्षण बचाओ सभा में सम्मिलित होंगे। इसके लिए चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी को भोपाल में 20 हजार समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने की अनुमति मिल गई है। इस प्रदर्शन और सभा में दलित आदिवासी सहित ओबीसी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। सभा को भीम आर्मी चीफ संबोधित करेंगे।

आजाद समाज पार्टी द्वारा आरक्षण बचाओ सभा में सम्मिलित होने का आवाहन
आजाद समाज पार्टी द्वारा आरक्षण बचाओ सभा में सम्मिलित होने का आवाहन

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अस्तेय ने द मूकनायक को बताया कि इस साल एक जनवरी से पूरे प्रदेश में 25 सूत्रीय मांगो को लेकर पदयात्रा निकाली जा रही है। यह सामाजिक न्याय यात्रा 12 फरवरी को भोपाल पहुँचेगी। यहाँ भेल दशहरा मैदान में बहुजन समाज के लोग एकत्रित होंगे है। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार नहीं चाहती है कि बहुजन समाज के लोग स्वतंत्र भारत में भाजपा सरकार की जातिवादी गलत नीतियों का विरोध करें। हम मध्यप्रदेश में सभी वर्गों की जातिगत जनगणना एवं ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण, आदिवासियों के पैसा एक्ट कानून एवं अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की सुरक्षा चाहते हैं।

अस्तेय ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा हालात किसानों, छात्रों एवं कमर्चारियों सहित महिलाओं के भयभीत करने वाला है। अब सत्ता परिवर्तन के लिये 12 फरवरी को प्रदेशव्यापी आगाज होगा। जिसमें हमें प्रदेश के जयस एव ओबीसी महासभा सहित दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज का समर्थन मिला है।

आजाद समाज पार्टी की रैली
आजाद समाज पार्टी की रैली

विकास यात्रा में कलक्टर ने सरकार को सराहा

एक तरफ तो कांग्रेस, भीम आर्मी, जयस एवं अन्य विपक्षी दल सरकार की गलत नीतियों और बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ दलित आदिवासियों पर बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ भाजपा सरकार को घेर रहे हैं। दलित आदिवासी और अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी पूरे प्रदेश में सामाजिक न्याय यात्रा निकाल रही है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा में अधिकारी जनता के बीच बीजेपी सरकार के तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय मिश्र का एक वीडियो विवादों में आ गया है। इस वीडियो में कलेक्टर प्रधानमंत्री मोदी और शिवराज सरकार का गुणगान करते नजर आ रहे हैं। एक पब्लिक मीटिंग में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 25 साल तक इसी सरकार के साथ बने रहना है। किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है। कलेक्टर का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने कलेक्टर को हटाए जाने की मांग की है।

आजाद समाज पार्टी निकालेगी सामाजिक न्याय यात्रा
बसपा सुप्रीमो ने भाजपा सरकार को जनविरोधी व तानाशाही प्रवृति का बताया

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पन्ना जिले के आमानगंज में आयोजित विकास यात्रा के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल हुए पन्ना के कलेक्टर ने सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ना शुरू कर दिया। कलेक्टर ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि "हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे आप लोगों के आशीर्वाद से आप लोगों की दुवाओं से चौथी बार वे मुख्यमंत्री बने हैं। मोदीजी कहते हैं कि 75 साल देश को आजाद हुए हो चुके हैं। आजादी का अमृतकाल चल रहा है। 25 साल बाद शताब्दी मनाई जाएगी। हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि जब शताब्दी मने तब भी यही सरकार रहे। आपको 25 साल तक इसी शिद्दत और मेहनत के साथ सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकावे, बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।"

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com