किन देशों के अल्पसंख्यकों को मिलेगी भारतीय नागरिकता?

अब भारत के पडोसी मुल्कों में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वाले अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। गृह मंत्रालय द्वारा सीएए के तहत आवेदन, प्रसंस्करण और नागरिकता प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली की खोज की जा रही है।
नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए)
नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गृह मंत्रालय ने सोमवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नागरिकता संशोधन नियमों को अधिसूचित कर दिया। नियमों के आधार पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न का सामना करने वाले अल्पसंख्यक भारतीय नागरिकता प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही, यह नियम पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों के नागरिकों को नागरिकता प्रदान करेगा, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले (या) भारत में चले गए थे।

गृह मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि, "मोबाइल ऐप के माध्यम से एप्लिकेशन की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप 'सीएए-2019' भी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।"

नागरिकता के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

व्यक्ति को निम्नलिखित देशों में से किसी एक का होना चाहिए- 

  • पाकिस्तान

  • अफ़ग़ानिस्तान

  • बांग्लादेश

महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची

  • आवेदन में दिए गए बयानों की सटीकता की पुष्टि करने वाला एक हलफनामा, साथ ही आवेदक के चरित्र की गवाही देने वाला एक भारतीय नागरिक का हलफनामा जरुरी होगा.

  • आवेदक की ओर से एक घोषणा पत्र लगेगा कि उसे संविधान की आठवीं अनुसूची में निर्दिष्ट भाषाओं में से एक का पर्याप्त ज्ञान है.

नियम में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि, "आवेदक को संबंधित भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए यदि वह उस भाषा को बोल या पढ़ या लिख ​​सकता है।"

नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए)
घर को बना दिया स्कूल, खुद के पैसों से रखे अध्यापक, हाशिये के समाज के बच्चे पा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा! कौन हैं गरिमा चौधरी?
नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए)
"पहले भेदभाव ऊंच-नीच मिटाकर जातियों को एक साथ लाईये, UCC इन पर भी तो लागू होना चाहिए," समान नागरिकता संहिता पर क्या बोले उत्तराखंड के निवासी?
नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए)
राजस्थान: मुस्लिमों के मेव समाज ने गोकशी रोकने के लिए खुद बनाया ये नियम, उलंघन पर जुर्माना और बहिष्कार

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com