
नई दिल्ली। सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित किशोरी के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है। ओबरा पुलिस ने गत गुरुवार को किशोरी का मेडिकल कराया। पुलिस ने पीडि़ता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है। सीओ का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार किशोरी के परिजनों का कहना है कि किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए गई हुई थी। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। छोटी बहन किसी तरह दोनों दरिंदों से बचकर घर आई और घटना की सूचना दी। घटना के बाद परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
यूपी के बरेली जिले के ग्राम बूढ़ा थाना भोजीपुरा के निवासी कमल पुत्र स्व सेवाराम के ऊपर वहाँ के ग्राम प्रधान द्वारा धमकाने और मारपीट कर उसके ऊपर पेशाब करने का मामला प्रकाश में आया है, पीडि़त कमल ने बताया कि हमारी 3.5 बीघा जमीन है, जिसमें चार हिस्से है, जिसको मेरी मां नन्ही देवी व भाई कृष्णपाल राजू बेच रहे हैं। गांव का ही वर्तमान ग्राम प्रधान रईस शाह पुत्र हबीब शाह जबरदस्ती खरीद रहा है। जब मैंने अपना हिस्सा बेचने से मना किया तो मुझे गत 14 अगस्त को सुबह 10 बजे राशन कार्ड के बहाने अपने घर बुलाकर अनीस पुत्र रईस प्रधान, शाहरून पुत्र रईस, हनीफ पुत्र सफीक और रईस प्रधान ने अपने घर में एक कमरे में बंधक बना लिया और मेरे साथ मारपीट की।
यूपी के हमीरपुर जिले में चिकासी थानाक्षेत्र के मगरौंठ गांव में दलित के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने वाले के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर पीडि़त परिवार ने गुरुवार को एसपी से फरियाद की। परिजनों का कहना है कि कार्यवाही न होने से आरोपी दरवाजे आकर जानमाल की धमकी दे रहा है।
चिकासी थानाक्षेत्र के ग्राम मंगरौठ निवासी सुशील ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि उनके पिता ऊदल बाल्मीकि बीते 14 अगस्त को गांव में बने मिनी सचिवालय से खतौनी लेने जा रहे थे। तभी तालाब समीप गांव के युवक ने रास्ते में रोक कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर पिता ऊदल ने मना किया तो कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने चिकासी थाना पहुंच उक्त के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। जिस पर चिकासी पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। स्थानीय पुलिस द्वारा युवक की गिरफ्तारी ना करने से अब वह दरबाजे आकर जानमाल की धमकी दे रहा है। जिससे उसका व उसके परिवार का गांव में रहना दुश्वार हो गया है। जिससे भयभीत परिजनों ने गुरुवार को मुख्यालय आकर एसपी को पत्र सौंपकर आरोपित के विरुद्ध कार्यवाही की फरियाद की।
द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं। व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.