मध्य प्रदेश: राशन नहीं मिलने की शिकायत करने पर भड़के तहसीलदार, दंपति के साथ मारपीट का आरोप

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत से नाराज तहसीलदार ने महिला से की अभद्रता, पीड़ित दंपति ने पुलिस से की शिकायत।
मध्य प्रदेश: राशन नहीं मिलने की शिकायत करने पर भड़के तहसीलदार, दंपति के साथ मारपीट का आरोप

भोपाल। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शासकीय दुकान से राशन नहीं मिलने से परेशान दंपति शिकायत लेकर तहसील कर्यालय पहुँचें थे। लेकिन शहपुरा के तहसीलदार और शिकायतकर्ता दंपति के बीच विवाद हो गया। दंपति ने तहसीलदार पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि, तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मारे, साथ ही मोबाइल भी जमीन पर पटक कर तोड़ दिया और उसके पति से भी मारपीट की।

जानकारी के मुताबिक, रामखिरिया ग्राम निवासी महिला राशन कार्ड बनवाने के लिए एक महीने से चक्कर लगा रही थी। महिला ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी। महिला ने बताया कि तहसील के कर्मचारी शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे थे। शुक्रवार को राशनकार्ड की शिकायत लेकर दंपति तहसीलदार के कार्यालय पहुंचे थे, और जब दंपति ने तहसीलदार रविन्द्र पटेल से राशनकार्ड बनाने को कहा, तो वे भड़क गए। 

पीड़िता पूजा बर्मन ने बताया कि, उनके परिवार का राशन कार्ड नहीं है। इस कारण से शासकीय दुकान से उन्हें राशन नहीं मिल रहा था। इसलिए गांव के सरपंच और सचिव के जरिए फॉर्म भरकर जमा कर दिया था। बावजूद इसके राशन कार्ड नहीं बना। पूजा इसको लेकर तहसील कार्यालय पहुचीं, यहां जल्द राशन कार्ड बनाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी कार्ड नहीं बना। 

पूजा ने कहा, "शुक्रवार को भी हम दोनों बच्चों के साथ तहसील पहुँचें थे, तहसीलदार रविंद्र पटेल के केबिन में शिकायत करने गए थे। तहसीलदार से पूछा कि एक महीने से चक्कर काट रहे हैं। हमारा न मकान है और न जमीन, इसके बाद भी राशन कार्ड नहीं बना रहे हैं।" 

"इतना सुनते ही तहसीलदार भड़क गए। केबिन का दरवाजा लगाया और मेरे पति को जमकर पीटा। पति को बचाने के लिए मैं गई, तो मेरा भी हाथ पकड़ लिया। मेरा मोबाइल छीनकर पटक दिया। बीच-बचाव में मेरे हाथ पर खरोंच आई है। तहसीलदार साहब के पास उनके बाबू बैठे थे। उन्होंने कहा- साहब, मोबाइल पानी में फेंक दो, जिसके बाद उन्होंने पानी में मोबाइल डाल दिया", पूजा ने आरोप लगाते हुए कहा.

तहसील पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

इस घटना की जानकारी गाँव मे लगी तो तहसील कार्यालय में गाँव के लोग इकट्ठा हो गए। यहां तहसीलदार रवीन्द्र पटेल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर शहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित दंपति को शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने ले जाया गया। यहां पुलिस ने शिकायत का आवेदन लिया। एसआई दीपू सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। महिला ने बताया कि राशन कार्ड के लिए वह कई दिनों से चक्कर लगा रही थी, लेकिन राशन कार्ड नहीं बनाया गया, उल्टा तहसीलदार ने उससे मारपीट की। 

एसपी से शिकायत 

पीड़ित दंपति ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर भी शिकायत की। पूजा ने एएसपी को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं। इधर, आरोपी तहसीलदार रविंद्र पटेल ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वह दंपती को नहीं जानते हैं।

सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत

पीड़ित दंपति ने पिछले 4 साल पहले आवेदन किया था लेकिन राशन कार्ड नहीं बना, अभी एक महीने पहले सरपंच के माध्यम से फिर आवेदन किया लेकिन तब भी उनका राशन कार्ड नहीं बना तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद पटवारी शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहे थे। पीड़ित दंपति का आरोप है कि, इस शिकायत के कारण ही तहसीलदार उनसे नाराज हो गए थे, और कार्यालय पहुंचने पर तहसीलदार रविंद्र पटेल ने उन दोनों के साथ मारपीट की।

द मूकनायक के प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि इस मामले की लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद शाहपुरा थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कार्यवाही करेंगे। 

मध्य प्रदेश: राशन नहीं मिलने की शिकायत करने पर भड़के तहसीलदार, दंपति के साथ मारपीट का आरोप
मध्य प्रदेश: भोपाल में 386 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मीडिया के प्रवेश पर रोक- ग्राउंड रिपोर्ट
मध्य प्रदेश: राशन नहीं मिलने की शिकायत करने पर भड़के तहसीलदार, दंपति के साथ मारपीट का आरोप
मध्य प्रदेश: हरदा ब्लास्ट पीड़ितों को न्याय के लिए शुरू हुई भूख हड़ताल, जानिए क्या हैं मांगें?
मध्य प्रदेश: राशन नहीं मिलने की शिकायत करने पर भड़के तहसीलदार, दंपति के साथ मारपीट का आरोप
मध्य प्रदेश: 9 साल में जर्जर हो गए पीएम आवास! ग्राउंड रिपोर्ट

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com