बाएं - डॉ. आनंद राय, दाएं - फ़ेसबुक पर किया गया उनका पोस्ट / फोटो - अंकित पचौरी
बाएं - डॉ. आनंद राय, दाएं - फ़ेसबुक पर किया गया उनका पोस्ट / फोटो - अंकित पचौरी

मध्य प्रदेश: TET पेपर लीक मामले में डॉ. आनंद राय पर एट्रोसिटी का मामला दर्ज, हाईकोर्ट से मिली राहत

मध्यप्रदेश TET पेपर लीक मामले में व्यापमं स्कैम के व्हिसिल ब्लोअर डॉ. आनंद राय पर एट्रोसिटी का मामला दर्ज हुआ है।

संवाददाता- अंकित पचौरी, भोपाल @ankitpachauri93

भोपाल। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) के पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भोपाल के अजाक थाने में व्यापमं घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर डॉ. आनंद राय सहित कांग्रेस नेता के.के. मिश्रा के खिलाफ एट्रोसिटी में केस दर्ज किया गया।

क्या था मामला?

MP TET के प्रश्न पत्र का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। स्क्रीनशॉट में लक्ष्मण सिंह का नाम दिख रहा था। इसी स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर कर व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने सवाल किया था कि ये लक्ष्मण सिंह कौन हैं? इसके बाद उपसचिव के पद पर पदस्थ लक्ष्मण सिंह मरकाम ने डॉ. राय और कांग्रेस नेता के. के. मिश्रा के खिलाफ भोपाल के अजाक थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी थी। दोनों के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति निवारण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

ये मामला मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव लक्ष्मण सिंह मरकाम ने दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, डॉ. आनंद राय सामाजिक रूप से पिछड़े, दलितों और आदिवासियों के हक़ के लिए उनकी आवाज़ उठाते आए हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कई आंदोलनों में भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से मिली राहत

इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने डॉ. आनंद राय को बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश के जरिए व्यापम घोटाले के व्हिसल-ब्लोअर डॉ. आनन्द राय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर आगामी आदेश तक कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए हैं। मतलब, मध्यप्रदेश पुलिस अब डॉ. आनंद राय की गिरफ्तारी नही कर सकेगी। वहीं हाई कोर्ट के जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने मामले पर अगली सुनवाई 4 अप्रैल को निर्धारित की है।

द मूकनायक से बात करते हुए डॉ. आनंद राय ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार जयस और भीम आर्मी के बढ़ते प्रभाव को रोकना चाहती है। इसलिए ही झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। आनंद राय ने कहा कि मेरा तो सवाल था कि ये लक्ष्मण सिंह कौन है? और उनके व्हाट्सप्प पर पेपर के स्क्रीनशॉट्स कैसे पहुँचे?

"हम ऐसी झूठी एफआईआर से डरते नही है, अब तो प्राथमिक जांच में यह सामने आ चुका है कि प्रदेश के बीजेपी मंत्री के कॉलेज से पेपर के स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे।" डॉ. राय ने कहा।

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के कॉलेज से लीक हुआ था पेपर!

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड व्यापमं परीक्षा का यह पेपर मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से लीक हुआ था। मामले में बुधवार को व्यापमं की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि मंत्री राजपूत के कॉलेज ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से ये पेपर के स्क्रीनशॉट लीक हुए थे। पेपर का जो स्क्रीन शाॅट लीक हुआ, वह पेपर इसी कॉलेज से परीक्षा देने वाले छात्र मनोज कुमार पाटिल का था। आशंका है कि खुद छात्र या परीक्षा से जुड़े किसी कर्मचारी ने पेपर का स्क्रीन शॉट लिया था।

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com