अभी तक की खबरें: राजस्थान में कराएंगे जाति जनगणना- गहलोत

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में कई आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कुछ सकारात्मक निर्णय भी लिए गए है। ऐसी ही कुछ खबरें द मूकनायक आपके लिए लेकर आया है।

बिहार सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए थे. इसमें बताया गया था कि बिहार में किस जाति की आबादी कितनी फीसदी है. इसी तर्ज पर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने भी राज्य में जातिगत जनगणना कराने की बात कही है.

बिहार सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना के आंकड़ें पेश किए थे. इन आंकड़ों को लेकर सियासत गरमा गई थी. लेकिन अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी. 

गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी. जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही भागीदारी तय होगी. सीएम ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा होगा- 'काम दिया है दिल से, कांग्रेस फिर से'.

बिहार सरकार ने राज्य में कराई गई जातिगत जनगणना के आकंड़ें हाल ही में जारी किए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है.

बिहार सरकार के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा है. इनमें 27% अन्य पिछड़ा वर्ग और 36% अत्यंत पिछड़ा वर्ग है. यानी, ओबीसी की कुल आबादी 63% है. अनुसूचित जाति की आबादी 19% और जनजाति 1.68% है. जबकि, सामान्य वर्ग 15.52% है.

विद्यालयों में तृतीय भाषा शिक्षक लगाने से सरकार का परहेज क्यों?

राजस्थान में सरकार ने हिन्दी माध्यम विद्यालयों को महात्मा गांधी (अंगेजी माध्यम) राजकीय विद्यालयों में परिवर्तित किया है। आरोप है कि सरकार अंगेजी माध्यम विद्यालयों में तृतीय भाषा के शिक्षकों को लगाने से परहेज कर रही है। जबकि इन विद्यालयों में ऊर्दु सहित संस्कृत व अन्य भाषाओं के पढ़ने वाले विद्यार्थी है। ऐसे में तृतीय भाषा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मजबूरन हिन्दी माध्यम स्कूलों में जाना होगा। विद्यार्थियों की समस्या समाधान की मांग के लेकर तहरीक-ए-उर्दू प्रदेशाध्यक्ष शमशुद्दीन सुलेमानी ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को ज्ञापन सौंप कर नव परिवर्तित व पुराने महात्मा गांधी (अंगेजी माध्यम) राजकीय विद्यालयों में तृतीय भाषा उर्दू सहित संस्कृत व अन्य भाषा अध्यापक लगाने की मांग की है।

124 बालिका विद्यालय उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत

राजस्थान सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा की पालना में 124 राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। नव क्रमोन्नत बालिका विद्यालयों का शैक्षिक सत्र 2023-24 से प्रारंभ होगा। स्वीकृत वर्ष से कक्षा 9 व 10 आरंभ होगी। इसके बाद आगामी सत्रों में कक्षा 11 व 12 आरंभ होगी। क्रमोन्नत हुए विद्यालयों में वर्तमान में कार्यरत अध्यापकों को उनके योग्यतानुसार उसी विद्यालय में समोयोजित किया जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर कानाराम ने आदेश जारी कर बताया कि भीलवाड़ा में 19, अजमेर जिले में 15, पाली में 12, चुरू में 10, जालौर में 9, नागौर में 9, चितौड़गढ़ में 7, अलवर में 6, उदयपुर में 6, बीकानेर, बूंदी, बाड़मेर में 3-3, भरतपुर, डूंगरपुर, राजसमंद, जोधुपर, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ व कोटा जिलों में 2-2, बांसवाड़ा,बारां, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, प्रतापगढ़ व सीकर में एक-एक विद्यालय क्रमोन्नत किया गया है। सरकार का यह कदम बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा।

बलात्कार के आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ 19 दिन में चार्ज शीट

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरहन थाने में तैनात रहते एक युवती से जबरदस्ती बलात्कार के आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ पुलिस ने 19 दिन में चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित युवती सहित 17 गवाह बनाए हैं। पुलिस के अनुसार गत 17 सितंबर को बरहन थाने में तैनात इंस्पेक्टर संदीप कुमार रात के समय क्षेत्र के एक गांव में गया था। जहां आरोपी इंस्पेक्टर दीवार फांद कर एक घर में घुसा। जहां जबरदस्ती एक युवती के साथ बलात्कार किया। युवती के शोर मचाने में ग्रामीणों ने घेरा देकर आरोपी इंस्पेक्टर को मौके पर ही दबौचकर कर खंभे से बांध दिया था। इसके बाद थाना पुलिस भी आरोपी इंस्पेक्टर के बचाव में उतरी थी, लेकिन ग्रामीणों ने कई घंटे तक पुलिस थाने के बाहर धरना दिया। ग्रामीणों की मांग पर पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में बलात्कार की पुष्टि होने पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई। अब पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार को न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की है।

प्रेमी जोड़े ने मंदिर में की शादी, नाराज ग्रामीणों ने पीटा फिर बाल काट गांव में घुमाया

बिहार के गया में बिना किसी को बताए प्रेमी युगल को मंदिर में शादी रचाना महंगा पड़ गया। गांव वालों को भनक लगते ही आनन-फानन में पंचायत बुलाकर पांचों ने प्रेमी युगल को प्रताड़ित कर गांव बदर कर दिया। घटना गया के आमस थाना इलाके के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार गांव के युवक युवती प्यार करते थे। गत बुधवार को दोनों ने एक मंदिर में शादी कर एक दूसरे को अपना लिया। इस बात की भनक लगते ही तथा कथित पंचों ने गांव की बैठक कर प्रेमी युगल को भी पंचायत में बुलाया गया। प्रेमी युगल पंचायत में पहुंचे। जहां शादी से नाराज पांचों ने पहले भीड़ ने दोनों के बाल काट दिए। इसके बाद एक साथ दोनों गांव में जुलूस निकाल कर गांव के बाहर भेज दिया गया। आरोपियों ने नवविवाहित जोड़े को दोबार गांव में लौट कर नहीं आने की हिदायत भी दी है। उधर पीड़ितों ने भी पुलिस को आप बीती बताकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

न्याय मांगने आई महिला से रेप, यूपी पुलिस चीफ के आवास के बाहर बेसुध मिली

यूपी की राजधानी लखनऊ में न्याय की मांग करने वाली आई महिला यूपी पुलिस चीफ के आवास के बाहर बेसुध हालत में मिली। महिला के साथ रेप की घटना हुई थी। महिला डालीबाग स्थित डीजीपी आवास के पास बेसुध में मिली है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक सिविल अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि वह मुकदमे की पैरवी के लिए दो दिन पहले कौशांबी से लखनऊ आई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात अनजान महिला व दो युवकों से हुई। इसके बाद शुक्रवार को दोनों एक युवक बहाने से होटल ले गया और नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया। शनिवार सुबह वह होटल से निकली तो आरोपी युवक व उसके साथी ने बताया कि उन्होंने उसकी पैरवी कर दी है। और महिला घर जा सकती है। इसके बाद महिला दिनभर भटकती हुई डीजीपी आवास के आगे जियामऊ जाने वाले रास्ते पर बेसुध होकर फुटपाथ पर गिर पड़ी। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने डाक्टरों से बताया वह बहुत दिन से भूखी है और पेट मे दर्द हो रहा है। जांच हुई तो पता चला उसके साथ रेप हुआ था। पुलिस ने महिला को झलकारी बाई अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
मध्य प्रदेश: दलित महिला डिप्टी कलेक्टर अपना इस्तीफा मंजूर कराने के लिए कर रही पदयात्रा!
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
राजस्थान: LGBTQ समुदाय में भी अधिकारों के प्रति आने लगी जागृति
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान
राजस्थान विजन दस्तावेज 2030: सपनों के राजस्थान में क्या मछुआरों के लिए जगह नहीं?

द मूकनायक की प्रीमियम और चुनिंदा खबरें अब द मूकनायक के न्यूज़ एप्प पर पढ़ें। Google Play Store से न्यूज़ एप्प इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें.

Related Stories

No stories found.
The Mooknayak - आवाज़ आपकी
www.themooknayak.com